खरसिया(संचार टुडे)। खरसिया विकासखंड में सर्व कुम्हार समाज के द्वारा भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन का 10 वां स्थापना दिवस मनाया गया । जिसका आरंभ सर्व कुम्हार समाज के अध्यक्ष लाला प्रजापति उपाध्यक्ष मनीराम प्रजापति सहसचिव दयाराम प्रजापति संरक्षक नारायण चक्रधारी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित व पूजा अर्चना कर किया गया ।
इस समारोह में खरसिया व आस-पास क्षेत्रों के सभी कुम्हारों ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं एकता का परिचय दिया ।
कार्यक्रम में सर्व कुम्हार समाज के कोषाध्य उमेश प्रजापति, विश्वनाथ, कृष्णा, गणेश, सुमित, राजू संकरदास , लंबर दस, मुन्नू, मुकेश, विशाल, जितेंद्र, मुन्ना,जगजाहिर, नेप्पर, उमेश, लाला, दिलेश चक्रधारी , मिडिया प्रभारी चिंतामणि ( मनोहर ) चक्रधारी उपस्थित रहे।