CG NEWS : छत्तीसगढ़ में शौण्डिक समाज का 2 दिवसीय भव्य सम्मेलन, मुख्यमंत्री सहित कई गणमान्य लोग होंगे शामिल

CHHATTISGARH
CHHATTISGARH

Chhattisgarh : रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 11 और 12 जनवरी 2025 को 2 दिवसीय अखिल भारतीय शौण्डिक राष्ट्रीय सम्मेलन सह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम अखिल भारतीय शौण्डिक संघ के तत्वावधान में विधानसभा रोड स्थित लोटस रिसॉर्ट में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा।

आपको बता दें कि, कुछ दिन पहले प्रदेश अध्यक्ष शिवरतन प्रसाद गुप्ता, प्रदेश संयोजक श्याम किशोर गुप्ता, प्रमुख सलाहकार ओम प्रकाश गुप्ता और सुरेश प्रसाद गुप्ता सहित शौण्डिक समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था। मुख्यमंत्री ने इस आमंत्रण को स्वीकार करते हुए सम्मेलन की सफलता की कामना की थी।

Read Also-  मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में बड़ा अपडेट: पीएम रिपोर्ट में खुलासा, SIT ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार 

Chhattisgarh :  शौण्डिक समाज का यह सम्मेलन समाज की एकता, समृद्धि और योगदान पर केंद्रित होगा। कार्यक्रम में समाज के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन में भारत के विभिन्न राज्यों के अलावा पड़ोसी देश नेपाल, मॉरिषस से भी सजातीय बंधु भाग लेने आ रहे है।

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में 11 जनवरी को सुबह 11 बजे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्षता अखिल भारतीय शौण्डिक संघ के सभापति प्रो. राम अवतार महतो करेंगे। अति विशिष्ट अतिथियों में डॉ. पूर्णेदु सक्सेना, क्षेत्र संघचालक (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) और मंत्री श्री रामविचार नेताम एवं रायपुर के सांसद  बृजमोहन अग्रवाल शामिल होंगे।

Read Also-  CG NEWS: गौरेला शहर के आसपास नजर आई बाघिन, मोबाइल में कैद हुई फोटो, इलाके में मुनादी 

Chhattisgarh :  शाम 3:30 बजे के सत्र में मुख्य अतिथि डॉ. रमन सिंह (विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री) और अति विशिष्ट अतिथि श्री श्याम बिहारी जायसवाल (मंत्री, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम के दौरान, सांस्कृतिक संध्या का आयोजन 11 जनवरी की शाम 7:30 बजे से प्रारंभ किया जाएगा, जिसमें समाज के प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ कोलकाता से आए कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि श्री योगेश अग्रवाल (अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राइस मिल एसोसिएशन) और छत्तीसगढ़ की लोकप्रिय गायिका, अभिनेत्री सुश्री मोना सेन विशेष रूप से मौजूद रहेंगी।

दूसरे दिन परिचर्चा और चिंतन
12 जनवरी को समाज की एकता, सामाजिक उत्तरदायित्व, युवाओं का भविष्य, और वैवाहिक परंपराओं पर चर्चा के लिए परिचर्चा और चिंतन सत्र का आयोजन होगा। यह सत्र समाज के विकास और सहयोग को प्रोत्साहित करने पर केंद्रित रहेगा। रजिस्ट्रेशन एवं सहभागिता का आह्वान, आयोजकों ने सभी समाजबंधुओं से इस महत्वपूर्ण आयोजन में पंजीकरण कर भाग लेने की अपील की है। यह आयोजन समाज की एकता और विकास को नई दिशा प्रदान करने का माध्यम बनेगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *