भैंसबोड स्कूल के 23 छात्राओं को मिला सरस्वती साइकिल योजना तहत निःशुल्क साइकिल

बालोद (संचार टुडे)। ब्लॉक मुख्यालय डौंडी के विकासखंड शिक्षा कार्यालय अंतर्गत ग्राम भैंसबोड शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक स्कूल में सरस्वती साईकिल योजना तहत शाला में अध्ययनरत 23 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल विरतण जनप्रतिनिधियों के कर कमलों द्वारा किया गया। सरस्वती साइकिल योजना राज्य शासन की एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जो ना सिर्फ बेटियों को स्कूल आने जाने में मदद करती है,बल्कि बेटियों के शिक्षा की राह आसान बनाती है। निःशुल्क साइकिल विरतण पाकर भैंसबोड स्कूल के छात्राओं में खुशी नजर आया। साइकल वितरण जनपद सदस्य राजेश चुरेन्द्र, ग्राम सरपंच रावटे, उपसरपंच रोमन लाल, शाला विकास समिति अध्यक्ष भूषण देवांगन, शाला प्राचार्य आर.एस.रायपुरिया, प्रभारी के.के.मेश्राम, पालकगण व शिक्षक – शिक्षिकाओं की उपस्तिथि में प्रदाय किया गया।

Related Post