डौंडी (संचार टुडे)। डौंडी से भानुप्रतापपुर मार्ग के गुदुम आगे मुख्य मार्ग पर कच्चे की ओर से आ रही अज्ञात पिकअप ने गुदुम से पुसावड जा रहे बाईक में सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मारकर पिकअप नौ दो ग्यारह हो गई। पिकअप की ठोकर से बाईक सवार ग्राम गुदुम निवासी हनीश पिता संतोष हल्बा उम्र 23 वर्ष पैर की हड्डी, देवप्रशाद पिता लखन लाल हल्बा 21 वर्ष का हाथ व पैर की हड्डी, ग्राम पुसावड निवासी तुषार पिता बिंदु हल्बा का पैर की हड्डी टूट गई है। घटना स्थल पर पहुँचे लोगो ने जब गंभीर रूप से घायल युवकों को उपचार के लिए 108 को फोन लगाया गया तो कहा गया कि डौंडी 108 का इंजन सीज हो गया है। तब ग्रामीणों ने प्राईवेट पिकअप वाहन बुक कराकर घायलों को डौंडी सामुदायिक स्वास्थ्य अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर हिमांषु द्वारा गंभीर रूप से घायल युवकों का उपचार कर दल्लीराजहरा व घोठिया की 108 वाहन को बुलवाकर तीनो घायल युवकों की समुचित उपचार हेतु जिला अस्पताल बालोद रैफर किया गया। इस बीच घायलों को प्रायवेट वाहन से अस्पताल पहुचाने वाले लोगो ने डौंडी 108 वाहन की इंजन सीज हो जाने को लेकर अस्पताल की व्यवस्था को जमकर कोसा गया। उनका कहना था कि घायल तीनो युवकों को डौंडी अस्पताल रात्रि 8:40 को पहुचाये थे और रेफर किये जाने में बाहर से बुलाये 108 को आने में 10: 30 बज गए। उन्होंने सवाल उठाया कि डौंडी अस्पताल में 108 की अव्यवस्था के चलते गम्भीर रूप से घायल मरीजो को इतनी लेट में रेफर किया जा रहा है। यदि गंभीर घायलों के साथ बड़ी अनहोनी हो जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन रहेगा।
डॉक्टर हिमांशु (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौंडी) ने कहा-तीनो युवकों की हालत गम्भीर है, डौंडी अस्पताल में तीनों का उपजार कर उनकी हालात को देखते हुए उचित ईलाज हेतु जिला अस्पताल बालोद रेफर किया गया। डौंडी का 108 आज ही शाम को इंजन सीज हुआ है। इसलिए दल्लीराजहरा और घोठिया से 108 वाहन को बुलाया गया है।