मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना (Chief Minister Kanya Vivah Yojana) अंतर्गत 400 जोड़ें बंधे मंगल परिणय सूत्र में, सीएम साय ने दिया आशीर्वाद

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना (Chief Minister Kanya Vivah Yojana) के अंतर्गत बलरामपुर विकासखंड के तातापानी महोत्सव परिसर में 400 जोड़ों का मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत शादी के मंगल परिणय सूत्र में बंधे. इस शुभ अवसर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी उपस्थित थे. जिन्होंने नवदम्पतियों को जीवन में नए पड़ाव के लिए शुभकामनाएं दी.

Read More-  क्या सफल हो पायेगा नगर पालिका अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव…?

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनान्तर्गत 400 जोड़े ने रीति रिवाज से विवाह किए. इसमें 19 जोड़े का विवाह ईसाई रीति से कराया गया. 01 मुस्लिम रीति एवं शेष जोड़ियों का विवाह हिंदू रीति रिवाज से सम्पन्न किया गया. इन जोड़ियों में 07 जोड़ियो विशेष पिछड़ी जनजाति (पहाड़ी कोरवा) के साथ 3 दिव्यांग जोड़ी भी शामिल है, जिनकी हिंदू रीति रिवाज से विवाह कराया गया.

शंकरगढ़ के दिव्यांग जोड़े रुक्मणि और प्रकाश को मुख्यमंत्री द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 21 हजार के डेमो चेक के साथ दिव्यांग होने के नाते समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदत्त 50 हजार का चेक भी प्रदान किया गया. वर-वधु को विभाग द्वारा सामग्री में बर्तन, अलमारी, पेटी, रैक,गद्दा, घरेलू सामग्री, अन्य सामग्रियां विशेष उपहार के रूप में भेंट की गई. मुख्यमंत्री कन्या विवाह में प्रत्येक कन्या को 15 हजार रूपये तक की उपहार सामग्री दी गई.

Read More-  जननी सुरक्षा योजना: इस योजना से महिलाओं को मिलेगा फ़ायदा

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना (Chief Minister Kanya Vivah Yojana) गरीब परिवार की कन्याओं के लिए विशेष प्रयास है. यह योजना का उद्देश्य आर्थिक स्थिति से कमजोर वर्गों के सहयोग के लिए योजना कि शुरुआत की गई है, जहां शासन प्रशासन के प्रयासों से इनका विवाह हो रहा है. इस योजना से लोग जागरूक होकर योजना का लाभ से लाभान्वित हो रहे हैं.

इस अवसर पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम (Ramvichar Netam), स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agarwal), महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े (Laxmi Rajwade), सामरी विधायक उद्देश्वरी पैकरा, प्रतापपुर विधायक शकुंतला पोर्ते (Shakuntala Porte) , जिला पंचायत अध्यक्ष निशा नेताम (Nisha Netam) सहित अन्य जन प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे.