डौंडी(संचार टुडे)। बालोद जिला के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र डौंडी की 6 बालिकाओं का चयन नेशनल फुटबॉल मैच के लिए हुआ है। ये सभी बच्चे नेशनल फुटबॉल मैच में छत्तीसगढ़ टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी।
छत्तीसगढ़ की टीम में डौंडी बालोद, दुर्ग, बीजापुर और रायपुर के होनहार बच्चें नेशनल मैच के लिए चयनित हुई है। जो अंडर 17 नेशनल फुटबॉल मैच खेलने ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर रवाना हुई है। जहां छत्तीसगढ़ की टीम अपना दमखम दिखाएंगी।
ज्ञात हो कि गत महीने एनटीपीसी कोरबा द्वारा आयोजित जूनियर गर्ल्स इंटर डिस्ट्रिक्ट चैम्पियनशिप फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 – 24 संपन्न हुईं जिसमें DFA बालोद से सम्मिलित डौंडी गर्ल्स क्लब की टीम से 6 खिलाड़ियों शालिनी, दामिनी, जिया, दृष्टि, भूमिका और मोक्षा का चयन उनके डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता में उनके खेल कौशल के आधार पर चयन हुआ था। इस प्रकार बालोद जिला से पहली बार गर्ल्स फुटबॉल टीम ने डीएफए प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर नेशनल स्तर पर छत्तीसगढ़ टीम में अपनी जगह बनाई l
छत्तीसगढ़ की इस टीम में 22 सदस्यीय खिलाड़ियों का दल भुवनेश्वर में आयोजित नेशनल फुटबॉल मैच खेलने रवाना हो गई है।
बालोद जिला के बेटियों का नेशनल गेम में चयन होने पर DFA बालोद के सेक्रेटरी त्रिनाथ नायडू , गर्ल्स फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष ममता जैन, उपाध्यक्ष हेमंत तन्ना, टीम की सभी सीनियर, जूनियर खिलाड़ी, एबी डिजाइन ग्रुप, पिंटु भूआर्य, रिंकू, दीपक नेताम, मिंटु सोनवानी, वैष्णव, सर तथा खेल प्रेमियों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं ।