कानपुर में बंधक बनाए गए छत्तीसगढ़ 7 पहाड़ी कोरवा युवक, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई…

Balrampur News
Balrampur News

Balrampur News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के 7 पहाड़ी कोरवा युवकों को उत्तर प्रदेश के कानपुर में बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि कुछ स्थानीय व्यक्तियों ने इन युवकों को काम दिलाने का झांसा देकर कानपुर भेजा, जहां उन्हें एक घर में बंद कर लिया गया। सभी युवक बलरामपुर जिले के ग्राम मुनवा, तहसील राजपुर के निवासी हैं।

Read Also-   CG NEWS: पुलिस भर्ती प्रक्रिया रद्द, सीएम साय के निर्देश पर गृह मंत्री ने की घोषणा 

Balrampur News: परिजनों द्वारा की गई शिकायत के बाद मामला प्रकाश में आया। युवकों के परिवार के सदस्य राजपुर थाना पहुंचे और पुलिस से अपने बच्चों को बंधक बनाए जाने की शिकायत की। परिजनों ने बताया कि इन युवकों को काम दिलाने का झांसा देकर कानपुर भेजा गया था, जहां उन्हें एक घर में बंद कर लिया गया और बुरी तरह से प्रताड़ित किया गया।

Read Also-  नाबालिग की हत्या: धारदार हथियार से सीने में वार कर उतारा मौत के घाट 

Balrampur News: शिकायत मिलते ही राजपुर पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। थाना प्रभारी चंदन सिंह ने बताया कि शिकायत के बाद बलरामपुर पुलिस ने कानपुर में बंधक बनाए गए युवकों के मामले में वहां के संबंधित थाना प्रभारी से समन्वय स्थापित कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने विश्वास दिलाया है कि जल्द ही सभी युवकों को सुरक्षित उनके गृह ग्राम वापस लाया जाएगा और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी

Related Post