Lok Sabha Election Result: कल पोस्टल बैलेट्स से शुरू होगी वोटों की गिनती

Lok Sabha Election Result

Lok Sabha Election Result: देश के आम चुनाव को लेकर हुए मतदान के बाद कल चार जून को मतगणना होना है। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है। कल सुबह पोस्टल बैलेट से वोटों की गिनती शुरू की जाएगी, फिर ईवीएम मशीनों की पेटियां खोली जाएगी।

Lok Sabha Election Result: छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों की मतगणना के लिए कुल 94 केंद्र बनाये गए है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने पत्रकार वार्ता में मतगणना की तैयारियों के संबंध जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहले पोस्टल बैलेट्स की गिनती 8 बजे से 8:30 तक होगी। 33 जिलों में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना जिला मुख्यालय में होगी।

इसे भी पढ़ें-  आज रायपुर, दुर्ग समेत इन संभागों में तेज बारिश के आसार, बिलासपुर में आज भी लू जैसे हालात

Lok Sabha Election Result: उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए जाएंगे। कुछ लोकसभा क्षेत्र में 21 टेबल लगाया गया है। 12 से लेकर 24 राउंड तक मतगणना चलेगी। वहीं मतगणना के दौरान तीन लेयर में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके लिए राज्य में 33 केंद्रीय बल की कंपनी को तैनात किया गया है।

रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि ग्यारह लोकसभा क्षेत्रों में नब्बे विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए 11 रिटर्निंग अधिकारी, 476 सहायक रिटर्निंग अधिकारी, 4362 गणना कर्मी और 1672 माइक्रो ऑब्ज़र्वर नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा मतगणना दिवस के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी जिलों में शुष्क दिवस घोषित किया गया है।

Related Post