CG Monsoon Update: अगले 3 दिन में छत्तीसगढ़ पहुंच सकता है मानसून, इन संभागों में बारिश के आसार…

CG Monsoon Updates

CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में लोगों को दोपहर की गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। प्रदेश के कई जिलों में शाम का मौसम बदलने के बाद पारा लुढ़का है, लेकिन सुबह से शाम तक की धूप अब भी परेशान कर रही है। अगले चार-पांच दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। हालांकि अगले 3 दिनों में दक्षिण छत्तीसगढ़ (बस्तर) में मानसून के पहुंचने की संभावना है। रायपुर और दुर्ग में बुधवार को सुबह से छाए बादल रहे, लेकिन समय बढ़ने के साथ ही तेज धूप चमकने लगी। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों तक तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है। मानसून आने के बाद ही गर्मी से राहत मिलेगी।

इसे भी पढ़ें-  प्रदेश में महतारी वंदन योजना की 70 लाख हितग्राहियों की होगी जांच, सामने आयी ये वजह

3 दिन में बस्तर में मानसून पहुंचने की संभावना
CG Monsoon Update:
  मौसम विज्ञानी ने बताया के मुताबिक मानसून लगातार आगे बढ़ रहा है। बस्तर में प्री-मानसून की बारिश शुरू हो गई है। अगले 3 दिनों में इसके दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर पहुंचने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें-  छत्तीसगढ़ में अब दो बार होगी 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं…

आज इन जिलों में बारिश के आसार
CG Monsoon Update:  मौसम विभाग के मुताबिक आज बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के जिलों में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पेंड्रा, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदा बाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिले में हल्की से माध्यम बारिश होगी।

Related Post