प्रदेश में गांजे की तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार कड़े कदम उठा रही है। प्रदेश की सीमा में लगातार चेकिंग अभियान जारी है और इस दौरान पुलिस टीम को कई बड़ी सफलता भी मिली है। इसी कड़ी में पुलिस टीम को एक और बड़ी सफलता मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार, गांजा तस्करी पर शिकंजा कस्ते हुए बसना पुलिस ने एक तस्कर को पदमपुर रोड़ बंसूला चौक के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 40 किलो गांजा बरामद किया है। जब्त गांजे की कीमत 8 लाख रुपए बताई गई है। गिरफ्तार किए गए युवक का नाम सत्या नायक है और यह उड़ीसा के सोनपुर जिले का निवासी है।