Narayanpur Naxal Attack : नारायणपुर मुठभेड़ में एक जवान शहीद, आठ नक्सली ढेर

Narayanpur Naxal Attack

Narayanpur Naxal Attack :  छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में  सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में आठ नक्सलियों को मार गिराया है। वही इस घटना में सुरक्षाबल का एक जवान शहीद हो गया तथा दो अन्य घायल हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस महीने की 12 तारीख को जिले के अबुझमाड़ क्षेत्र में स्थित कुतुल, फरसबेड़ा और कोड़तामेटा गांव के जंगल में नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया गया था।

Read Also-  सरकार ने कल से मछली पकड़ने पर लगाई रोक, नियमों का उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई…

Narayanpur Naxal Attack :  उन्होंने बताया कि अभियान में नारायणपुर-कोण्डागांव-कांकेर- दन्तेवाड़ा जिले का डीआरजी, विशेष कार्य बल और भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 53वीं वाहिनी का बल शामिल है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है, इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आठ नक्सलियों को मार गिराया है।

Read Also-  अब इस विधायक को मिली जान से मारने की धमकी

Narayanpur Naxal Attack :  उन्होंने बताया कि इस घटना में सुरक्षाबल का एक जवान शहीद हुआ है तथा दो अन्य जवान घायल हैं। घायल जवानों को जंगल से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि पिछले दो दिनों में भी क्षेत्र में कई बार रुक-रुककर गोलीबारी हुई है। क्षेत्र में तलाश अभियान जारी है। इससे पहले शुक्रवार को कोहकामेटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुतुल गांव के करीब बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से भारत तिब्बत सीमा पुलिस के दो जवान घायल हो गए थे।

Related Post