Bijapur Breaking News: बीजापुर जिले के भैरमगढ थाना में की गई अलग-अलग कार्यवाही में 07 माओवादी को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के दौरान डीआरजी और थाना भैरमगढ की टीम माओवादियों के द्वारा तेदुपत्ता वसुली, लेवी वसुली की ग्रामीणों के साथ अलग अलग स्थानों पर मीटिंग लेने की सूचना पर केशकुतुल, तुरेनार की ओर निकली थी।
इसे भी पढ़ें- आंगनबाड़ी में सहायिका के पदों पर होगी भर्ती, 5 जुलाई तक कर सकते है आवेदन
Bijapur Breaking News: संयुक्त पार्टी के द्वारा केशामुण्डीपारा केशकुतुल, सुराखाड़ा केशकुतुल एवं तुरेनार से कुल 07 माओवादियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया।गिरफ्तार माओवादी रामधर वेको एवं सोमलु उरसा जो नक्सली दल के जनताना सरकार अध्यक्ष के तौर पर कार्यरत थे दोनो पर 1-1 लाख का इनाम घोषित है।
इसे भी पढ़ें- CMO-इंजीनियर सहित 5 अधिकारी सस्पेंड, जानिए क्या है पूरा मामला
Bijapur Breaking News: भैरमगढ़ एसडीओपी तारेश साहू ने बताया कि पकड़े गए माओवादियों के पास से विस्फोटक सामग्री, टंगिया, माओवादी प्रचार प्रसार की सामग्री, पाम्पलेट बैनर आदि बरामद किया गया।गिरफ्तार किए गए माओवादीयो पर पुलिस पार्टी पर फायरिंग, IED ब्लास्ट करने, निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आगजनी, रोड काटने, पाम्पलेट लगाने, लेवी वसुली जैसे घटनाओ को अंजाम देने में शामिल रहे है।
इसे भी पढ़ें- बीमारी के चलते नक्सली आनंद उर्फ सुदर्शन की मौत, 13 महीने बाद माओवादियों ने दी जानकारी
इन घटनाओं में शामिल रहे है गिरफ्तार माओवादी
●थाना भैरमगढ क्षेत्र मे 18 अप्रैल 2022 को जल जीवन मिशन के तहत् पाईप लाईन बिछाने के कार्य में लगी जेसीबी वाहन में आगजनी ।
● दिनांक 17 फरवरी 2023 को भैरमगढ़ ओडसा पदमपारा डेम के पास वाहन में आगजनी
●दिनांक 19 अप्रैल 2024 को लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा में लगी पुलिस पार्टी पर चिहका के पास IED विस्फोट करने की घटना
●दिनांक 21 अप्रैल 2024 को केशकुतुल के जंगल में पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना
●दिनाक 25 अप्रैल 2024 को केशामुण्डीपारा केशकुतुल के पास पुलिस पार्टी पर IED विस्फोट करने की घटना में शामिल थे ।