3 Jyotirling Darshan in Maharashtra : सावन में करना चाहते हैं महाराष्ट्र में स्थित 3 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, तो इस तरह बनाए प्लान …

3 Jyotirling Darshan in Maharashtra ; सावन का महीना भगवान शिव और उनके भक्‍त दोनों के लिए बेहद खास होता है. कहते हैं कि शिवजी को श्रावण मास बेहद प्रिय है. श्रावण मास में शिवपूजन का महत्‍व और बढ़ जाता है. ऐसी मान्‍यता है कि सावन के महीने में शिवजी के 12 ज्‍योतिर्लिंगों में से किसी एक पर जाकर रुद्राभिषेक करने से भोलेबाबा बहुत प्रसन्‍न होते हैं और भक्‍तों की सभी इच्‍छाएं पूर्ण करते हैं. इस मौके पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं आप महाराष्ट्र के तीन ज्योतिर्लिंग का टूर प्लान कर एक साथ काम समय में दर्शन कर सकते हैं

Read Also : 8 लाख की इनामी महिला नक्सली ढेर, जवानों ने किया बड़ा सर्चिंग ऑपरेशन

भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग नासिक से 120 मील की दूरी पर स्थित है. इस ज्योतिर्लिंग को मोटेश्वर महादेव के नाम से भी जाना जाता है

ऐसे पहुंचे यहां

भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग का निकटतम एयरपोर्ट पुणे हवाई अड्डा है. एयरपोर्ट मंदिर से लगभग 125 की दूरी पर स्थित है. एयरपोर्ट पहुंचने के बाद आप प्राइवेट टैक्सी या बस से भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग तक जा सकते हैं. इसके अलावा ट्रेन या बस से भी जा सकते हैं.

Read Also : रेत हाइवा में अचानक लगी आग, ड्राइवर और कंडक्टर ने गाड़ी से कूदकर बचाई अपनी जान..

घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग, महाराष्ट्र

घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र में संभाजीनगर के पास दौलताबाद में स्थित है. इस ज्योतिर्लिंग को घुश्मेश्वर के नाम से भी जाना जाता है. नासिक के घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग की दूरी लगभग 171 किलोमीटर है.

ऐसे पहुंचे यहां

घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग का निकटतम हवाई अड्डा औरंगाबाद है. एयरपोर्ट पहुंचने के बाद आप प्राइवेट टैक्सी या बस से मंदिर तक आसानी से जा सकते हैं. इसके अलावा ट्रेन या बस से भी जा सकते हैं.

Read Also : RTO ऑफिस के बाहर मचा बवाल, वाहन मालिकों ने लगाया अवैध वसूली का आरोप

त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, महाराष्ट्र

त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के नासिक जिले से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह मंदिर गोदावरी नदी के तट पर काले पत्थरों से बना है. ऐसा माना जाता है कि ऋषि गौतम और गोदावरी के आह्वान पर भगवान शिव ने इस स्थान पर निवास करने का निर्णय लिया था. तभी से वे यहीं विराजमान हैं

ऐसे पहुंचे यहां

त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग का निकटतम हवाई अड्डा नासिक है. यह त्र्यंबकेश्वर मंदिर से लगभग 54 किलोमीटर दूर है. यरपोर्ट पहुंचने के बाद आप प्राइवेट टैक्सी या बस से मंदिर तक आसानी से जा सकते हैं. इसके अलावा ट्रेन या बस से भी जा सकते हैं.

Read Also : न्यूज पोर्टल्स के इम्पेनलमेंट हेतु आवेदन की तिथि बढ़ी : अब 18 जुलाई तक लिए जाएंगे आवेदन

12 ज्योतिर्लिंग नाम

सोमनाथ ज्योतिर्लिंग
मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग
केदारनाथ ज्योतिर्लिंग
भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग
काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग
त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग
वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग
नागेश्वर ज्योतिर्लिंग
रामेश्वर ज्योतिर्लिंग
घृष्‍णेश्‍वर ज्योतिर्लिंग
भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग

Related Post