Chhattsigarh Congress : कांग्रेस ने विधानसभा घेराव की तैयारियां तेज कर दी है. इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और महामंत्री को जिला स्तर पर कार्यक्रम का प्रभार सौंपा गया है. रायपुर जिले की जिम्मेदारी उपाध्यक्ष प्रतिमा चंद्राकर को दी गई है और बिलासपुर प्रदेश महामंत्री सुबोध हरितवाल जिम्मे सौंपा गया है.
इसके साथ ही सभी पदाधिकारी को तत्काल बैठक कर तैयारी का जायेगा लेने के निर्देश दिए गए है साथ ही उस जिले से ज्यादा से ज्यादा करकरता घेराव में शामिल हो ये सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है.
बता दें कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी विधानसभा घेराव को लेकर इस बीच रणनीति बनाएगी. इसी कड़ी में राजधानी रायपुर के राजीव भवन में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक होगी. यह बैठक आज शाम 4 बजे के करीब रायपुर के गांधी मैदान स्थित कांग्रेस भवन में की जाएगी.
इस दौरान कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, विधायक, सांसद, पार्षद और सभी पदाधिकारी यहां पर मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही कांग्रेस कानून व्यवस्था के सन्दर्भ में 24 जुलाई को प्रदेश में विधानसभा का घेराव करेगी.
देखे सूची, किसे किस जिले में जिम्मेदारी