पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक ने मुख्यमंत्री  के बयान पर किया पलटवार, कहा- जो फंसा हैं उसे कोई और क्या फंसाएगा

रायपुर(संचार टुडे)। पूर्व विधानसभा अध्य़क्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश में पिछले पौने पांच सालों में केवल घोटाले और भ्रष्टाचार ही देखने को मिला है। एक तरफ कांग्रेस ने अपने कुनीतियों से छत्तीसगढ़ को हजारों करोड़ों रू के कर्ज से लाद दिया है और दुसरी तरफ लगतार घोटालों और भ्रष्टाचार के नए-नए रिकॉर्ड बना रही है और जनता के खुन-पसीने की कमाई को लूटा रही है कांग्रेस केवल अपने अवैध कारोबारों को छुपाने का प्रयास कर रही है। लगातर हो रहे ईडी के छापों के बाद यह बात प्रमाणित हो चुकी है कि कांग्रेस के शासन में भ्रष्टचार का आलम मचा हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जानबुझ कर इस तरह की बातें कर कर रहे हैं। किन्तु जो पहले से फंसा हुआ हैं उन्हें कोई और क्या फंसाएगा।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि भाजपा ईडी के इशारों पर बात करती है और कांग्रेस को बदनाम करती है तो ईडी अपना काम कर रही है, सरकार अपना काम कर रही है और भाजपा अपना काम कर रही है तो भाजपा को बीच में ला कर कांग्रेस अपने गलतियों पर पर्दा डालने का काम कर रही है और जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। क्योंकिं ईडी एक बड़ी ऐजेंसी है निष्पक्ष ऐंजेसी है जिसके उपर देश के करोड़ो नागरिकों को भरोसा है। ईडी के स्त्रोत है और स्त्रोत के आधार पर ईडी कार्यवाही करती है।

उन्होनें कहा कि कांग्रेस सरकार आरोप लगाकर बचने वाले नहीं है और यह तो शुरूआत है आगे पता नहीं की और क्या स्थिति बनेगी। कांग्रेस पूरी तरह से भ्रष्टाचार से लिप्त है और केवल भाजपा पर आरोप लागाने से कांग्रेस ईडी के कार्यवाही से बच नहीं सकती।

Related Post