Raipur Latest News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं पूर्व शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के आह्वान पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्कूलों में नेवता भोज का आयोजन करने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत दोन्देखुर्द के मिडिल एवं प्राथमिक शाला बस्तिपारा में बीते दिनों भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश मंत्री अशोक सिन्हा ने अपने जन्मदिवस के उपलक्ष्य में स्कूली बच्चों को नेवता भोज कराया।
Read Also- NEET परीक्षा का पूरा रिजल्ट वेबसाइट पर प्रकाशित करे , सुप्रीम कोर्ट का आदेश
Raipur Latest News: वही बुजुर्गों एवं समाज हित मे कार्य करने वालो का शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरा देश ‘एक पेड़ माँ के नाम अभियान’ से जुड़कर वृक्षारोपण कर रहा है इस अभियान को जन-जन तक पहुचाने के उद्देश्य के साथ सिन्हा द्वारा 101 फलदार वृक्षारोपण किया गया।
Read Also- चित्रकोट व तीरथगढ़ जलप्रपात इन दिनों पूरे शबाब पर, बड़ी संख्या में पंहुच रहे हैं पर्यटक
Raipur Latest News: इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि अम्मी रेड्डी, पूर्व जनपद सदस्य दिनेश खुटे, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामखिलावन वर्मा, पूर्व जनपद अध्यक्ष रूखमणी वर्मा, पूर्व जिला पंचायत सभापति सविता चंद्राकर, टी. आर. सिन्हा, पूर्व उपसरपंच सूरज टंडन, शाला विकाश समिति के अध्यक्ष गणेश यादव, दशरथ रात्रे, अलेन सोनवानी, भूपेंद्र बंजारे, गोकुल क्षेतिजा, सुरेखा ध्रुव, मीना देवहरे सहित पूरा शाला परिवार शामिल हुआ।