Chhattisgarh latest Hindi News : स्वच्छता के लिए लापरवाही कर रहे ग्राम पंचायत कर्मचारियों और सरपंचों पर होगी कार्यवाही

Chhattisgarh Latest Hindi News : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अश्वनी देवांगन ने पंचायतों में संचालित समस्त निर्माण कार्याें की समीक्षा बैठक ली। बैठक में आगामी पंचायत के अधूरे पड़े निर्माण कार्याें पर जिला पंचायत सीईओ ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जिला विकास निधि जनपद पंचायत विकास निधि, समग्र एवं विकास प्राधिकरण जैसे सभी निर्माण कार्यों को ग्राम पंचायत के स्तर से पूर्ण कर पूर्णता प्रमाण पत्र जिला में उपलब्ध कराये। साथ ही लंबे समय से अपूर्ण निर्माण कार्याें वाले पंचायत के संरपचों के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित किया जाने को कहा।

Read Also : 19 July Horoscope: आज इन राशियों के जातक को मिलेगी बड़ी सफलता, जानें क्या कहते है आपके सितारे…

Chhattisgarh Latest Hindi News : बैठक में उन्होंने ब्लॉक सीईओ को विकास प्राधिकरण समग्र के निर्माण अप्रारंभ एवं अपूर्ण निर्माण को 31 जुलाई 2023 तक पूर्ण कराने एवं जिला पंचायत विकास निधि एवं जनपद पंचायत विकास निधि अंतर्गत अपूर्ण/अप्रारम्भ कार्याें की सूची उपलब्ध कराने कहा। स्कूल जतन योजना के अधूरे तहत निर्माण कार्याें में भी प्रगति लाने हेतु कहा गया। जिला पंचायत सीईओ श्री देवांगन ने आंगनबाडी भवनों, सामूदायिक भवनों एवं पंचायत भवनों में रैन वाटर हारर्वेटिंग अनिवार्य रूप से किये जाने की बात कही।

Read Also ; Chhattisgarh Cabinet Meeting : साय केबिनेट की बैठक आज, सरकारी कर्मचारियों के लिए अहम फैसले ले सकती है सरकार

Chhattisgarh Latest Hindi News: मनरेगा के तहत कुआं निर्माण, आगनबाडी में शौचालय निर्माण, किचन शेड निर्माण कार्य के प्रस्ताव हेतु आवास के निर्माण कार्य जो पूर्ण हो चुके है उन्हें एम.आई.एस. में अपडेट करने को कहा। राज्य सरकार से प्राप्त मनरेगा योजना के तहत वर्षा ऋतु के दौरान कराये जा सकने वाले अनुमेय प्रधानमंत्री आवास, नवीन पंचायत भवन, आंगनबाडी भवन, बकरी, मुगी, पशु, शेड, वर्मी कम्पोस्ट, शमशान घाट, नर्सरी, व वृक्षारोपण कराना सुनिश्चित करने कहा।

Related Post