CG BASTAR Big News : बस्तर संभाग में मुख्यालय जगदलपुर में पिछले तीन दिनों से हो रही मुसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, वहीं बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं, बस्तर की जीवनदायनी इंद्रावती नदी भी पूरी शाबाब पर चल रही है, गोरिया बहार नाला पूरा डूब चुका है, बाढ़ का पानी सड़क पर आ गया और कई घरों को चपेट में ले लिया है,
अंदरूनी क्षेत्रों के गांव टापू में तब्दील हो गए हैं।मुख्यालय जगदलपुर से कई गांव के संपर्क भी टूट चुके हैं। चारों ओर पानी ही अपनी नजर आ रहा है। गोरिया बहार नल के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, मौसम विभाग की माने तो बस्तर में अगले दो दिन और मूसलाधार भारी हो सकती है।