जो पैसा कांग्रेस ने लुटा वो छत्तीसगढ़ की जनता का पैसा है: बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर(संचार टुडे)। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बीते साढ़े चार साल में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने हजारों करोड़ के घोटाले किए हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़िया और छत्तीसगढ़ियावाद के नाम पर जनता को बरगलाने की कोशिश की और दूसरी तरफ हजारों करोड़ का घोटाला करके छत्तीसगढ़ की जनता के हित में खर्च होने वाली राशि अपने जेबों में भर ली।जो पैसा लूटा गया है वो छत्तीसगढ़ की जनता का पैसा था उनके विकास में खर्च होता।

भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने रायपुर में कहा कि 2,000 करोड़ रुपए का शराब घोटाला प्रदेश को लूटने और खजाना खाली करने का षड्यंत्र है।

कोंडागांव में महाधरना में शामिल पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा कोरोना काल में घर-घर शराब पहुंचाई जा रही थी, क्योंकि शराब घोटाले के माध्यम से कांग्रेस के नेताओं को कमीशन मिल रहा था, जो ईडी के माध्यम से अब सामने आया है।

रायपुर जिलें में आयोजित महाधरना में प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा , प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदन जैन , प्रदेश मंत्री किशोर महानंद , पूर्व विधायक नंदकुमार साहू , अशोक पांडेय , प्रफुल्ल विश्वकर्मा , सच्चिदानंद उपासने , लोकेश कावड़िया , सुभाष तिवारी , डॉ. सलीम राज , अंजय शुक्ला ,ओंकार बैस , सूर्यकान्त राठौड , रमेश सिंह ठाकुर , श्यामा चक्रवर्ती , गोपी साहू , अकबर अली ,अमरजीत सिंह छाबडा, महिला मोर्चा से ममता साहू स्वप्निल मिश्रा ,मिनी पांडे,शैलेन्द्रि परगनिहा ,वंदना राठौर,युवा मोर्चा से रितेश मोहरे,हरिओम साहू ,समीर फरीकार ,गोविंदा गुप्ता ,अर्पित सूर्यवंशी ,राहुल राव ,अश्विनी विश्वकर्मा आशु चन्द्रवंशी ,तुषार चोपड़ा , अमित मैशरी ,उमेश घोरमोड़े,मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धुरंधर,रविंद्र सिंह ठाकुर,ओम प्रकाश साहू,अनूप खेलकर,अनूप सोनकर उपस्थित थे।

Related Post