Chhattisgarh Weather Update: प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट…

CG Weather Update Today
CG Weather Update Today

Chhattisgarh Weather Update: आज से सावन का महापर्व शुरू हो गया है। आज सावन के पहले दिन छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मध्य और दक्षिणी में मानसून की अच्छी स्थिति बनी हुई है। वहीं उत्तरी छत्तीसगढ़ में लोग अभी भी अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। मौसम विभाग ने आज 19 जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी है। दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़, राजनांदगांव, सुकमा, बीजापुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी की है। तो वहीं रायपुर, बिलासपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, मुंगेली, मोहला मानपुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Read Also-  गृहमंत्री विजय शर्मा ने कवर्धा के बूढ़ा महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की

Chhattisgarh Weather Update:  मौसम विभाग के अनुसार, आज सोमवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इससे पहले रविवार को दक्षिण से लेकर मध्य छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश देखने को मिली है। सर्वाधिक वर्षा बीजापुर में 21 सेमी तक जबकि अन्य हिस्सों में इससे कम बारिश हुई। राजधानी रायपुर में भी सुबह हल्की बारिश के बाद शाम के समय अच्छी वर्षा हुई। वहीं प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस मुंगेली में जबकि न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस नारायणपुर में दर्ज किया गया है।

आपको बता दें कि धमतरी जिले में पिछले 3 दिनों से रुक रुककर बारिश हो रही है। जिससे महानदी, बालुका, आठदाहरा नदी उफान पर आ गई है। वहीं गंगरेल बांध में 15.6 फीसदी पानी भरा हुआ है। तो वहीं सोंडूर डैम 40 फीसदी भरा हुआ है।

Read Also-  केदारनाथ यात्रा मार्ग पर पहाड़ी टूटने से हुआ हादसा, 3 की मौत, 5 लोग घायल

Chhattisgarh Weather Update:  बता दें कि प्रदेश में एक जून 2024 से अब तक राज्य में 355.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 21 जुलाई सवेरे तक रिकॉर्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 854.4 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 138.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 204.3 मिमी, बलरामपुर में 341.3 मिमी, जशपुर में 241.4 मिमी, कोरिया में 249.5 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 205.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।

Read Also-  पत्नी को प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में देखकर पति हुआ आग बबूला, धारदार हथियार से वार कर ले ली जान

इसी प्रकार, रायपुर जिले में 291.1 मिमी, बलौदाबाजार में 314.7 मिमी, गरियाबंद में 428.2 मिमी, महासमुंद में 251.6 मिमी, धमतरी में 396.7 मिमी, बिलासपुर में 347.9 मिमी, मुंगेली में 340.2 मिमी, रायगढ़ में 332.5 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 205.3 मिमी, जांजगीर-चांपा में 332.3 मिमी, सक्ती में 277.4 कोरबा में 397.6 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 343.2 मिमी, दुर्ग में 223.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 287.0 मिमी, राजनांदगांव में 409.4 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 409.6 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 267.3 मिमी, बालोद में 465.3 मिमी, बेमेतरा में 202.6 मिमी, बस्तर में 513.1 मिमी, कोण्डागांव में 409.4 मिमी, कांकेर में 445.8 मिमी, नारायणपुर में 476.9 मिमी, दंतेवाड़ा में 463.0 मिमी और सुकमा जिले में 652.1 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।

Related Post