Agniveer Requirement : जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि भारतीय थल सेना अग्निवीर भर्ती हेतु अप्रैल 2024 में आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। चयनित अभ्यर्थी परिणाम भारतीय थल सेना की वेबसाइट www.kzoinindianarmy.nic.in पर देख सकते हैं।
Read Also : Raipur Railway Station को हाईटेक बनाने का काम अगले हफ्ते से होगा शुरू, लगेंगे 42 लिफ्ट और 21 एस्केलेटर
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार, जिले के सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। इस प्रशिक्षण में 1.6 किमी दौड़, बीम, पुल-अप, 09 फीट गड्ढा कूदना और बैलेंसिंग बीम पर चलना आदि शामिल होंगे। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन 5 अगस्त 2024 तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोरिया (कलेक्ट्रेट परिसर के कक्ष क्रमांक 62) में जमा कर सकते हैं।बता दें लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए 4 से 12 दिसंबर 2024 तक जिला रायगढ़ में शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी।