CG Anganwadi Recruitment 2024: आंगनबाड़ी में सहायिका के पद पर नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, जल्द करें आवेदन

CG Anganwadi Recruitment 2024: एकीकृत बाल विकास परियोजना दरिमा अम्बिकापुर-2 के परियोजना अधिकारी ने बताया कि एकीकृत बाल विकास परियोजना दरिमा अम्बिकापुर-2 अंतर्गत विभिन्न कारणों से रिक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में सहायिका के रिक्त पदों हेतु खुली भर्ती से नियुक्ति हेतु 05 अगस्त 2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं।

 

Read Also-   प्रदेश में जमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने 11 जिलों में यलो और 19 में ऑरेंज अलर्ट किया जारी

 

CG Anganwadi Recruitment 2024: बाल विकास परियोजना दरिमा अम्बिकापुर-2 में आंगनबाड़ी केंद्र करजी कटईपारा में आंगनबाड़ी सहायिका के 1 रिक्त पद पर भर्ती की जानी है। जिसकी सूची एकीकृत बाल विकास परियोजना दरिमा अम्बिकापुर-2 एवं जनपद कार्यालय अम्बिकापुर के नोटिस बोर्ड में चस्पा कर दी गई है। नियुक्ति की विस्तृत शर्तें एवं अहर्ताएं सूचना फलक पर देखे जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन पदों पर केवल महिला ही आवेदन कर सकतीं हैं। वे अपना आवेदन पत्र बाल विकास परियोजना कार्यालय में कार्य दिवस पर जमा अथवा पंजीकृत डाक द्वारा निर्धारित अवधि तक भेज सकती हैं।

Related Post