Chhattisgarh Breaking News : कोतवाली पुलिस की रेड में 3 सटोरिए गिरफ्तार, 3 अलग-अलग जगहों में दी थी दबिश

Chhattisgarh Breaking News : पुलिस द्वारा अवैध शराब,जुआ,सट्टा खेलाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली द्वारा तीन अलग अलग जगहों पर तीन सटोरियों को सट्टा पट्टी सहित सट्टा लिखते कोतवाली पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है।

Read Also : 10 हजार भर्तियां होगी स्वास्थ्य विभाग में – स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल

01-: आरोपी रोहित यादव पिता दीपक यादव उम्र 32 वर्ष साकिन पोस्ट ऑफिस वार्ड धमतरी,थाना सिटी कोतवाली धमतरी जिला धमतरी द्वारा पोष्ट ऑफिस वार्ड धमतरी में आम जगह पर लोगों को सट्टा पट्टी नामक जुआ अंकों में लिखकर रुपए पैसे की हार जीत की दांव लगाकर जुआ खिलाते हुए मौके पर पकड़े गए। जिनके पास से 26200/-रूपये नगदी,एक नग विभिन्न अंकों के आगे पैसा लिखा हुआ, 01 नग डाट पेन जप्त किया गया।

Read Also : बालोद में महिलाओं-बच्चों की गुमशुदगी का मामला सदन में उठा, कांग्रेस विधायक ने कहा- सक्रिय हैं कई दलाल, गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया- चलाया जा रहा है ऑपरेशन मुस्कान

02 आरोपी अलबख्स खान उर्फ पिंटू खान पिता राम विलास निर्मलकर उम्र 42 वर्ष साकिन कोष्टापारा धमतरी,थाना सिटी कोतवाली धमतरी जिला धमतरी द्वारा द्वारा कोष्टापारा धमतरी में आम जगह पर लोगों को सट्टा पट्टी नामक जुआ अंकों में लिखकर रुपए पैसे की हार जीत की दांव लगाकर जुआ खिलाते हुए मौके पर पकड़े गए। जिनके पास से 800/-रूपये नगदी,एक नग विभिन्न अंकों के आगे पैसा लिखा हुआ, 01 नग डाट पेन जप्त किया गया।

Read Also : जिला शिक्षा अधिकारी की बड़ी कार्रवाई, लापरवाही बरतने पर 5 कर्मचारियों को सस्पेंड किया

03 आरोपी मनीलालसोनी पिता गजाधर सोनी उम्र 72 वर्ष साकिन हरफतराई द्वारा इतवारी बाजार के पास धमतरी में आम जगह पर लोगों को सट्टा पट्टी नामक जुआ अंकों में लिखकर रुपए पैसे की हार जीत की दांव लगाकर जुआ खिलाते हुए मौके पर पकड़े गए। जिनके पास से 1500/-रूपये नगदी,एक नग विभिन्न अंकों के आगे पैसा लिखा हुआ, 01 नग डाट पेन जप्त किया गया। तीनों सटोरिये के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 धारा 06 (क)जुआ एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया है। एवं तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Related Post