Chhattisgarh TB mukt Gram panchayat : जिला प्रशासन की सक्रियता और स्वास्थ्य क्षेत्र में किये गये बेहतर कार्य से जिले के गांवों को महत्वपूर्ण सम्मान मिला है। भारत सरकार द्वारा जिले के 99 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त पंचायत का दर्जा दिया गया है। यह उपलब्धि पिछले वर्ष जिला प्रशासन द्वारा चलाये गये टीबी मुक्त गरियाबंद अभियान के फलस्वरूप प्राप्त हुई है। इस अभियान के तहत जिले से टीबी को हराने के लिए घर-घर जाकर ढाई लाख से अधिक टीबी स्क्रिनिंग की गई थी। साथ ही 350 से अधिक निक्षय मित्र के रूप में आमजन, जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी-कर्मचारियों ने भी टीबी मरीजों के सहायता के लिए भागीदारी सुनिश्चित की थी। सबके सफल सहयोग एवं प्रयास से जिले को बहुत बड़ी उपलब्धि मिली है। इस पर कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने खुशी जताते हुए स्वास्थ्य विभाग एवं जिलेवासियों को शुभकामनाएं दी है।
भारत सरकार द्वारा टीबी मुक्त पंचायत का दर्जा पाने वाले ग्राम पंचायतों में रानीपरतेवा, कसेकेरा, अमलोर, जामली, पाटसिवनी, खैरझिटी, करकरा, पक्तियाँ, मुरमुरा, फुलझर, पोंड, सिवनी, टेंगनाबासा, सेम्हारा, दादरगांव नया, रसेला, द्वारतरा, करचाली, मोंगरा, दादरगांव पुराना, टोनहीडबरी, कुटेना, लोहझर, गिरसूल, मोखागुड़ा, फालसापारा, कुम्हड़ईखुर्द, लाटापारा, कोदोभाटा, सुकलीभाटा पुराना, दर्लीपारा, सितलिजोर, झिरीपानी, निस्टिगुडा, दहीगांव, पुरनापानी, खुटगांव, घोघर, कदलीमुड़ा, सिनापाली, रोहनागुड़ा, बहेराबुड़ा, कोदोबदत, कस, घुटकू नवापारा, बारबहारा, कौंदकेरा, फुलकर्रा, पीपरछेड़ी कला, मौहाभाठा, लोहारी, गुजरा, मरोदा, बेंदकुरा, बिन्द्रानवागढ़, खुर्सीपार, खरता, मोंहदा, देहारगुड़ा, मैनपुरखुर्द, शोभा, गोपालपुर, गरहाडीह, कोकड़ी, खजूरपदर, ढोढरा, भेजीपदर, छोटेगोबरा, दबनई, मैनपुरकला, तौरेंगा, भूतबेड़ा, कुचेंगा, धनोरा, चलनापदर, उरमाल, धरनीधोरा, सोनेसिल्ली, पेंड्रा, जामगांव, रजकट्टी, कुम्ही, धमनी, बरूला, चौबेबांधा, श्यामनगर, कोपरा, धुरसा, रवेली, कुंड, चरोदा, चारभट्ठी, बोड़की, परसदाजोशी, गुंडरदेही, खुटेरी, पोखरा, पितईबंद एवं ग्राम पंचायत रोहिना शामिल है।