कांग्रेस सांसद को सदन से बाहर निकलने की नसीहत, इस बात पर भड़के सभापति जगदीप धनखड़

Rajya Sabha Parliament House : राज्यसभा में बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला पर सभापति जगदीप धनखड़  इस कदर नाराज हो गए कि उन्होंने कांग्रेस नेता को सदन से निकाल दिया। दरअसल शुक्रवार को कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों के लिए बजट के आवंटन पर सवालों के जवाब दे रहे थे। शिवराज सिंह चौहान ने जब किसानों को उत्पादन के ठीक दाम देने की बात कही तो विपक्षी सांसद हंगामा करने लगे। कई सांसदों ने एमएसपी की गारंटी की बात रखी और मोदी सरकार को किसान विरोधी बताया।

शिवराज सिंह चौहान जब फसलों की एमएसपी गिनाने लगे तो विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू किया। इसपर सभापति ने कहा कि मंत्री जी जवाब दे रहे हैं। उन्हें जवाब पूरा करने दीजिए। उन्होंने सभापति ने सुरजेवाला से कहा कि आप सुनना सीखिए। शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का जिक्र किया और कहा कि हम किसानों को सीधा लाभ देते हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार किसानों की सरकार है और किसानों के हित में फैसले किए जा रहे हैं। एमएसपी को लेकर उन्होंने कहा कि समिति की रिपोर्ट आने के बाद विचार किया जाएगा।

Related Post