Chhattisgarh Transfer News : जिले में तहसीलदारों की नवीन पदस्थापना की है।इस आदेश अनुसार तहसीलदार मनीष सूर्यवंशी को जिला कार्यालय सारंगढ़ से सारंगढ़ तहसील, पूनम तिवारी को सारंगढ़ तहसील से बरमकेला, शनिराम पैकरा को सरिया से भू अभिलेख जिला कार्यालय सारंगढ़, नीलिमा अग्रवाल को जिला कार्यालय सारंगढ़ से भटगांव, नायब तहसीलदार कोमल प्रसाद साहू को बरमकेला से सरिया और देवराज सिदार को भटगांव से बिलाईगढ़ तहसील कार्यालय में पदस्थापना किया गया है।
जिले में 29 जुलाई सोमवार को आधार कार्ड अपडेट, आयुष्मान, श्रम और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का पंजीयन शिविर जिला स्तर पर गांव ताड़ीपार में होगा। सारंगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम बोरिदा, अंडोला, तिलाईदादर, माधोपाली, कपरतुंगा, सारंगढ़ के वार्ड 6 में और बरमकेला ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम खैरगढ़ी, केनाभांठा, लोधिया, खरवानी वार्ड 9, साल्हेओना, डोंगरीपाली, गौरडीह, रिसोरा, देवगांव, पोरथ में शिविर आयोजित होगा। इसी प्रकार बिलाईगढ़ क्षेत्र के ग्राम देवरबोड़, डोकरीडीह, टुंडरी, कोरकोटी, मुड़पार, धौराभांठा, और भटगांव में शिविर आयोजित होगा। इन सभी कार्यों के लिए शासन द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान हितग्राहियों से किया जाएगा।