Baloda Bazar Crime: घर में घुसकर की माँ-बेटी की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Raipur Crime News
Raipur Crime News

Baloda Bazar Crime: छत्तीसगढ़ में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन अलग-अलग इलाकों से चाकूबाजी और हत्या की घटना सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला बलौदाबाजार जिले से सामने आया हैं। जहां मां और बेटी की हत्या कर दी गई है। घटना के बाद पूरे इलाके में हडकंप  मचा हुआ है। सूचना के बाद अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read Also-  तहसीलदारों की नवीन पदस्थापना, आदेश जारी

Baloda Bazar Crime: मिली जानकारी के अनुसार, घटना कसडोल थाने के भदरा गांव का है। जहां मां बेटी की हत्या कर दी गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दी है और जांच के लिए फोरेंसिक की टीम रायपुर से रवाना हो गई है। कसडोल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

Read Also- नकली होलोग्राम मामले गिरफ्तार अनवर ढेबर-एपी त्रिपाठी को रायपुर लाने की तैयारी, ED ने यूपी पुलिस को भेजा प्रोडक्शन वारंट

Baloda Bazar Crime: हालांकि आरोपी ने इस घटना को किस वजह से अंजाम दिया इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं आसपास के लोगों के बीच सवाल उठ रहा है कि आखिर आरोपी ने इस घटना को किस वजह से अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही है।

Related Post