Kawardha Latest News: कवर्धा वन मंडल पंडरिया पूर्व रेंज वन विभाग के द्वारा लेदरा दादरा उत्तर बिट बईचुवा नाला कक्ष क्रमांक 537 और कोदवा गोड़ान बिट में कैम्पा योजना के अंतर्गत मिनी परकुलेशन अर्दन डेम, डबरी निर्माण कार्य करवाया गया है। जिसमे जेसीबी मशीन के द्वारा निर्माण कराया गया है। जिससे स्थानीय मजदूरों को कार्य से वंचित होना पड़ा जिसके वजह से लोगो में बिट के जिम्मेदार अधिकारियों पर आक्रोशित है।
Read Also- 4 से 19 अगस्त के बीच 72 ट्रेनें रद्द, 22 का मार्ग बदला, देखें पूरी लिस्ट…
राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं से ग्रामीणों को वंचित कर अपना जेब भरने में लगे रहे रेंजर साहब
Kawardha Latest News: बैगा बहुमूल्य क्षेत्र होने के कारण राज्य व केंद्र सरकार द्वारा हर वर्ष रोजगार दिलाने के लिए करोड़ों रुपय खर्च किए जाते है, लेकिन विभाग के जिम्मेदार लोगो के द्वारा जेसीबी मशीनों से मिनी परकुलेशन अर्दन डेम गहरीकरण कार्य करवाया जा रहा है। जिसकी वजह से बैगा बहुमूल्य, आदिवासी जनजाति के लोगों को कार्य से वंचित होना पड़ रहा है।
Read Also- राजधानी समेत इन जिलों में तेज बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट जारी
विधायक भावना बोहरा के क्षेत्र में नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए कराया जा रहा है कार्य
Kawardha Latest News: भाजपा की गद्दावर नेत्री कहे जाने वाली भावना बोहरा के विधानसभा क्षेत्र में वन विभाग के अधिकारियों द्वारा बैगा आदिवासी लोगो से उनका रोजगार छीनने में लगे है। आपको बता दे कि, वन विभाग पंडरिया पूर्व रेंज वन विभाग के द्वारा लेदरा दादरा उत्तर बिट बईचुवा नाला कक्ष क्रमांक 537 और कोदवा गोड़ान में मिनी परकुलेशन अर्दन डेम , मिनी परकुलेशन डबरी बनाया गया है जिसमे नियम के अनुसार लगभग 60 प्रतिशत मजदूरों से काम करवाना था और 40 प्रतिशत मशीनों से, जहा बोल्डर या कड़ी मिट्टी हो वहां मशीनों से काम लिया जाता है लेकिन जहा मिनी परकुलेशन अर्दन डेम निर्माण हुआ है वहा तो ऐसा कुछ नही है, पर भी यहां एक प्रतिशत भी लेबर से काम नही करवाया गया है जो नियम की विरुद्ध है।
Read Also- कलेक्टर ने कोचिंग सेंटरों में दी दबिश, व्यवस्था में कमी पाई जाने पर नोटिस जारी
बैगा आदिवासी को गुमराह कर जे सी पी मसीनो से अर्दन डेम की खोदाई
Kawardha Latest News: राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले बैगा आदिवासियों को गुमराह कर वन विभाग के द्वारा अर्दन डेम जेसीबी मशीनों से खुदाई करवाई गई है ग्रामीणों ने बताया कि, जब हमने बिट के जिम्मेदार रेंजर, डिप्टी रेंजर, बिट गाड ने से पूछा की यहाँ जेसीबी मशीनों से खोदाई क्यों हो रहा है लेबर से खोदाई करवाओ तो उन्होंने कहा की यहा जेसीबी मशीनों से खुदाई करने का आदेश आया है इसलिए मशीनों की मदद से खुदाई करवाया गया है।