Chhattisgarh Weather Update : भारी बारिश की आज भी चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट..

Weather Update in Chhattisgarh

Weather Update in Chhattisgarh : मौसम विज्ञानियों के अनुसार आज भी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी तथा कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश के भी आसार हैं। शनिवार सुबह से ही रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। दिनभर रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते रायपुर का अधिकतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.3 डिग्री कम रहा।

Read Also : ACB Action In Rajdhani Raipur : जिला शिक्षा अधिकारी के घर से लाखों कैश और जेवरात जब्त..

Weather Update in Chhattisgarh : इसी प्रकार बिलासपुर का अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.7 डिग्री कम रहा। रायपुर जिले में अभी तक 557.8 मिमी वर्षा हो चुकी है, जो सामान्य से छह प्रतिशत ज्यादा है। प्रदेश में मौसम का मिजाज अभी ऐसे ही बना रहेगा। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि एक अवदाब दक्षिण-पश्चिम विहार और उससे लगे उत्तर पश्चिम झारखंड के ऊपर स्थित है।

Read Also : वाणिज्य एवं उद्योग तथा श्रममंत्री लखनलाल देवांगन ने दी हरेली तिहार की बधाई

Weather Update in Chhattisgarh :  इसके पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर 48 घंटे में पहुंचने की संभावना है। बता दें कि प्रदेश में अभी तक बीजापुर में सर्वाधिक 1,488.8 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 111 प्रतिशत ज्यादा है। इसके साथ ही सरगुजा में सबसे कम 326.7 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 49 प्रतिशत कम है।

Related Post