कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने ठोल नगाड़ों सहित मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया

रायपुर/खरोरा(संचार टुडे)। कर्नाटक चुनाव में जबरदस्त नतीजों के बाद आज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत खरोरा तिगड्डा चौक में ढोल नगाड़ा और आतिशबाजी के साथ समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की खुशी जाहिर की और इस अवसर में विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि यह चुनाव निश्चित ही देश की युवाओं के लिए महिलाओं के लिए किसानों के लिए एक नई दिशा की ओर ले जाएगा और आने वाले समय में देश का भविष्य कांग्रेस पार्टी के हाथो में सुरक्षित है और कर्नाटक की जनता ने देश को बता दिया है कि आज गांव गरीब मजदूर आमजन के हित में सीधे काम करने वाले कांग्रेस पार्टी ही है जो जमीन से जुड़कर आम जनों का काम कर रहे हैं जिसका परिणाम है कि कांग्रेस पार्टी का पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी युवा कांग्रेस एनएसयूआई एवं अन्य वरिष्ठ कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Related Post