Buddhadeb Bhattacharjee : पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य का 80 वर्ष की आयु में निधन

Buddhadeb Bhattacharjee : बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज वामपंथी नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य आज, गुरुवार 8 अगस्त को निधन हो गया। बुद्धदेव भट्टाचार्य ने 80 साल की उम्र में सुबह 8.20 बजे कोलकाता स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। जानकारी के अनुसार उन्हें सांस लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। उनके बेटे सुचेतन भट्टाचार्य ने पिता की मौत की पुष्टि की।

Read Also : अनवर ढेबर को मेरठ जेल से लाया जा रहा रायपुर, रिमांड में लेकर ED करेगी पूछताछ

Buddhadeb Bhattacharjee :  बंगाल में वाम मोर्चा के 34 साल के शासन के दौरान बुद्धदेव भट्टाचार्य दूसरे और आखिरी CPM मुख्यमंत्री थे। माकपा नेता वर्ष 2000 से 2011 तक 10 वर्षों के लिए राज्य के CM रहे। भट्टाचार्य ने 2015 में CPIM के पोलित ब्यूरो और केंद्रीय समिति से इस्तीफा दे दिया था। साथ ही 2018 में पार्टी के राज्य सचिवालय की सदस्यता भी छोड़ दी थी। बता दें कि CM रहने के दौरान भी उन्होंने बड़ा बंगला लेने से इनकार कर दिया था। पांच दशक की लंबी राजनीति, 18 साल तक मंत्री और 11 साल सीएम रहने के बाद भी उनके पास बंगला और कार नहीं रहा। बताया जाता है कि जब वह मंत्री और सीएम थे, तब भी उनका परिवार पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ही सफर करता था।

Related Post