CG Bilaspur Breaking : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में किसान के खेत में 10 फीट लंबा मगरमच्छ पहुँच गया है। यहाँ बिकमा तालाब के पास खेत में मगरमच्छ पहुंचा है।
ये बिलासपुर के रतनपुर के वार्ड 5 रानीपारा का मामला है, जहां खेत में मगरमच्छ के आने से हड़कंप मच गया। फ़िलहाल स्थानीय लोगों ने मगरमच्छ को पकड़ लिया है,वहीं मगरमच्छ को देखने लोगों की लगी भीड़सूचना के बाद भी वन अमला खबर लिखे जाने तक नहीं पहुंचा है, लोगों के द्वारा प्रशासन को भी दी सूचना दे दी गई है।