Breaking News in MP: ट्रैफिक पुलिस ने काटा 600 का चालान तो युवक ने किया था ये ‘कांड’, अब जेल में बिताने पड़ेंगे 7 साल

Latest News in MP

Breaking News in MP:  आमतौर पर ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों को तोड़ने वालों का चलान काटती है, लेकिन मध्य प्रदेश के भोपाल में एक ट्रैफिक पुलिस को ऐसा करने पर अपनी जान गंवानी पड़ी। इस मामले में दोषी पाए जाने वाले युवक को कोर्ट ने 7 साल की सजा के साथ-साथ जुर्माना भी लगाया है। 2021 में इस मामले में केस दर्ज कराया गया था, जिसपर कोर्ट ने अब फैसला सुनाया है। न्यायाधीश अमित मिश्रा ने इस मामले में सुनवाई करते हुए सजा सुनाया है।

Read Also-  पत्नी को प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में देखकर पति हुआ आग बबूला, धारदार हथियार से वार कर ले ली जान

Breaking News in MP:   घटना वाले दिन आम चालकों की तरह एक तेज रफ्तार बाइक गुजर रही थी, जिसे रोककर सब इंस्पेक्टर ने चलान काटा था। ड्राइव करने वाले युवक से पहले ट्रैफिक सबइंस्पेक्टर का विवाद हुआ उसके बाद झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि युवक ने ट्रैफिक पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया। उसने एक के बाद एक चाकू से कई वार किए थे, जिससे सब इंस्पेक्टर श्री राम दुबे गंभीर रूप से घायल हो गए।

Read Also-  फिल्म स्त्री 2 की बदली गयी रिलीज डेट, अब इस तारीख को सिनेमाघरों में देगी दस्तक, एडवांस बुकिंग शुरू

600 रुपए की कीमत एक जान ने चुकाई
सब इंस्पेक्टर ने श्री राम दुबे ने इंजीनियर हर्ष मीणा का 600 रुपए का चलान काटा था। इसी बात से नाराज होकर हर्ष ने श्री राम दुबे पर चाकू से हमला कर दिया। वो मौके पर गिर गए और घटना वाली जगह पर खून ही खून चारों तरफ फैल गया। आनन-फानन में सब इंस्पेक्टर को अस्पताल में ले जाया गया, जहां 15 दिन इलाज के बाद उनकी मौत हो गई।

Read Also-  पुलिस विभाग में तबादलो का दौर जारी,23 सब इंस्पेक्टर, 3 एएसआई और 70 हवलदारों को इधर से उधर किया गया

घाव में इन्फेक्शन
चाकू से किया गया वार इतना गहरा था कि उसमें 15 दिनों के भीतर ही काफी इन्फेक्शन फैल गया। उस इन्फेक्शन का पता समय रहते पता नहीं चल पाया। दरअसल, उन्हें इलाज के बाद दो दिनों के भीतर ही छुट्टी दे दी गई थी। एक दिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और पता चला कि पेट में हुए घाव में काफी इंफेक्शन काफी फैल गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

Related Post