Sukma Big Breaking : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। जगरगुंडा थाना क्षेत्र से 1 महिला सहित 5 नक्सलियों को विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक नक्सली पर छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की ओर से 5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित है।
Read Also : छत्तीसगढ़ में तबादलों का दौर जारी, IG ने कई पुलिसकर्मियों को किया इधर से उधर, देखें पूरी लिस्ट…
जानकारी के अनुसार, इनामी नक्सली गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) क्षेत्र में सक्रिय था और सभी गिरफ्तार नक्सली जगरगुंडा थाना क्षेत्र के ही निवासी हैं। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने यह बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में जिला बल, डीआरजी और 165 वाहिनी सीआरपीएफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।