CM विष्णु देव साय आज जशपुर एवं राजधानी रायपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल : बायोमेट्रिक उपस्थिति हेतु ऑनलाईन पोर्टल का करेंगे शुभारंभ, संध्याकालीन भारत माता की आरती में होंगे शामिल, जानिए आज का पूरा कार्यक्रम

CM Vishnudev Sai Today Program : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 14 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में आबकारी विभाग के बायोमेट्रिक उपस्थिति हेतु ऑनलाईन पोर्टल का शुभारंभ करेंगे तथा जशपुर जिले किलकिला में आयोजित संस्कृति गौरवगान एवं अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे।

Read Also : नई नवेली सड़क उखड़ी, तो मंत्री हुए नाराज : मंत्री लखन लाल देवांगन ने नगर निगम आयुक्त को दिए सड़क सुधरवाने निर्देश, कोरबा में सड़के खराब होने से नाराज

जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 14 अगस्त को सुबह 10.30 बजे मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आबकारी विभाग के बायोमेट्रिक उपस्थिति हेतु ऑनलाईन पोर्टल का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री इसके पश्चात जशपुर जिले के किलकिला जाएंगे और वहां दोपहर 12.20 बजे से 1.20 बजे तक संस्कृति गौरवगान एवं अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे।

Read Also : Sukma Big Breaking : सुरक्षाबलों ने पांच लाख के इनामी सहित 5 नक्सलियों को किया गिरफ्तार, एक महिला नक्सली भी शामिल

मुख्यमंत्री वहां से हेलीकॉप्टर से 2.55 बजे रायपुर वापस आएंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री अपरान्ह 3 बजे से 5.30 बजे तक मेडिकल कॉलेज सभागार रायपुर में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस संगोष्ठी में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री रायपुर के भारत माता चौक में संध्या 6.45 बजे से भारत माता की आरती कार्यक्रम शामिल होंगे।

Related Post