Weather Alert in India : 9 राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, पढ़े IMD की रिपोर्ट

Chhattisgarh Weather Update
Chhattisgarh Weather Update

Weather Alert in India : देश के पश्चिमी, उत्‍तरी और पूर्वी हिस्‍सों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून एक्टिव होने की वजह से इन दिनों बिहार, झारखंड, ओडिशा, गुजरात, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्‍ली-एनसीआर में हल्की से मध्‍यम और कुछ जगहों पर तेज बारिश हो रही है.पूर्वोत्‍तर के राज्‍यों में भी मूसलाधार बारिश रिकॉर्ड की गई है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने कुछ राज्‍यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है.

दरअसल, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र विकसित हुआ है, जिससे पूर्वी राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में कम दबाव का क्षेत्र बना है, जो पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के समीपवर्ती क्षेत्रों तक फैल रहा है. माना जा रहा है कि यह कम दबाव का क्षेत्र अगले 2-3 दिनों में गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड से गुजरते हुए पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ सकता है. ऐसे में बारिश की गतिविधियों में इजाफा होगा.

IMD ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि लो प्रेशर और साइक्‍लोनिक सिस्‍टम बनने के चलते ओडिशा और आस-पास के कुछ प्रदेशों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में शासन और प्रशासन को अलर्ट किया गया है. ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और आस-पास के हिस्सों में रहने वाले लोगों को मौसम पूर्वानुमानों से अपडेट रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.

Related Post