भाजपा कार्यकर्ता को न्याय दिलाने कांग्रेस पार्टी एवं समाज का धरना प्रदर्शन

Latest Breaking News in Raipur
Latest Breaking News in Raipur

Latest Breaking News in Raipur: धरसीवां क्षेत्र में ग्राम दोंदेकला निवासी भाजपा कार्यकर्ता संतोष पटेल के आत्महत्या को लेकर अब कांग्रेस पार्टी के द्वारा उसे न्याय दिलाने धरसीवां में धरना प्रदर्शन किया गया वहीं क्षेत्र में अगर कहा जाए तो अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है, अपराधियों द्वारा बेखौफ होकर अवैध शराब बेचने वालो की संख्या दिनों दिन बढ़ता जा रहा है, शराब कोचिए के गुर्गों का विरोध करना वाले संतोष पटेल महंगा पड़ गया मारपीट का शिकार होना पड़ा जिसकी शिकायत संतोष पटेल के द्वारा विधायक पुलिस प्रशासन के पास जाने के वावजूद संतोष पटेल को असंतोष व्यक्त करना पड़ा और उन्होंने आत्महत्या कर ली वहीं स्थानीय विधायक द्वारा कुछ महीने पहले मिडिया पर ब्यान दिया गया था कि अवैध शराब बेचने वाले अपने लिए काम ढुंढ ले नहीं तो कार्यवाही होगी लेकिन शराब कोचिए द्वारा अब तो और बड़ी मात्रा में अवैध शराब बेचे जा रहे हैं,कारावाही का डर नहीं जिस पर शासन प्रशासन द्वारा किसी प्रकार कारावाही नहीं होने से कोचियो के हौसले बुलंद हैं।

Read Also-  गणेश पंडाल में सावधानियां बरतने एडवाइजरी जारी, इन 12 नियमों का करना होगा पालन

शराब बंदी करने बढ़ी तादाद में महिलाओं द्वारा चलाए गए हस्ताक्षर अभियान
Latest Breaking News in Raipur:  चुनाव के ठीक कुछ समय पहले भाजपा के दिग्गज नेताओं द्वारा उसी क्षेत्र में बड़ी सभा कर महिलाओं से हस्ताक्षर अभियान चलाए गए और राज्यपाल महोदय को सौंपा गया उस सभा में वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह भी मौजूद थे वहीं भाजपा शासन काल में आबकारी विभाग आयुक्त जयशंकर मिश्रा एवं भाजपा के बड़े बड़े हस्तियां मौजूद थे लेकिन उसी क्षेत्र में शराब कोचिए के गुर्गों द्वारा भाजपा कार्यकर्ता को मारपीट किया गया शिकायत करने के बाद भी ठोस कार्रवाई नहीं हुई नतीजन अपने ही पार्टी में संतोष पटेल असंतोष व्यक्त किया और आत्महत्या कर ली इससे भाजपा कार्यकर्ता एवं पार्टी के ही पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी व्यक्त किया और क्षेत्र में अपने ही सरकार के कार्यकाल में क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब बेचने वाले के उपर कारावाही को लेकर भाजपा पदाधिकारियों एवं भाजपा नेता अशोक सिन्हा द्वारा पुलिस प्रशासन को कार्यवाही करने ज्ञापन सौंपा गया।

Read Also- टीकाकरण के बाद 2 बच्चों की मौत, जांच टीम पर भड़के परिजन, कहा- बच्चे तो रहे नहीं, अब क्या लेने आए हो, चले जाओ

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा पर साधा निशाना
Latest Breaking News in Raipur:  कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा भाजपा सरकार को निशाना साधते हुए कहा कि अब छत्तीसगढ़ में माफियाओं का राज चल रहा है, प्रदेश में जगह जगह शराब कोचिए को बढ़ावा दिया जा रहा है, प्रदेश में महिलाएं बच्चे भी सुरक्षित नहीं है महिला की बस में आबुरू लूटी जा रही है उनके ही कार्यकर्ता को अवैध कारोबार करने वाले के गुर्गे द्वारा प्रताड़ित किया गया जिसे न्याय दिलाने में नाकामी उजागर हो चुका है और सरकार वसूली अवैध काम करवाने में मस्त है,वहीं पटेल मरार समाज द्वारा ज्ञापन में संतोष पटेल की पत्नी कैंसर पीड़ित हैं एवं एक पुत्र और पुत्री है, वहीं मांग पर संतोष पटेल के परिवार को नौकरी देने की मांग एवं उनके परिवार की जान मन की सुरक्षा एवं दोषी व्यक्ति पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है वहीं पुलिसिया कार्रवाई पर भी अपराधियों पर संरक्षण देने का आरोप लगाया गया है, धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पुर्व विधायक अनिता शर्मा पूर्व सांसद छाया वर्मा उधो वर्मा दुर्गेश वर्मा भावेश बघेल हरिशंकर निषाद अंकित वर्मा ढालेन्द्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एवं पटेल मरार समाज के लोग संतोष पटेल को न्याय दिलाने के लिए धरना स्थल पर बड़ी संख्या में मौजूद  रहे।

Related Post