रोजगार गारंटी का मजदूरी आया मात्र 81 रुपये, भड़के ग्रामीणों ने किया डौंडी जनपद पंचायत का घेराव

डौंडी(संचार टुडे)। जनपद पंचायत डौंडी अंतर्गत ग्राम पंचायत खल्लारी के ग्रामीणों ने अपने ग्राम पर रोजगार गारंटी तहत अमृत सरोवर व मैदान समतलीकरण का कार्य किया। जिसकी मजदूरी लेने जब वे अपना बैंक खाता लेकर बैंक पहुँचे तो उन्हें पता चला कि नरेगा के इंजीनियर ने 5 दिनों कि रोजी महज 405 रु उनके खाते पर डाला है यानी एक दिन की रोजी केवल 81 रुपये। जिससे भड़के ग्राम पंचायत खल्लारी के सैकड़ो ग्रामीणों ने रोजगार इंजीनियर व रोजगार सहायक के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए सीधे जनपद पंचायत डौंडी का घेराव ग्राम सरपंच लक्ष्मी दुग्गा के नेतृत्व में कर दिया। जहां ग्रामीणों ने नरेगा कार्यक्रम अधिकारी योगेश कुमार देवांगन के समक्ष आरोप लगाया कि नरेगा इंजीनियर भूपेंद्र भुआर्य कार्य स्थल पर मात्र एक ही दिन आये और कार्य का मूल्यांकन बनाकर पेश कर दिया वही रोजगार सहायक रामराज पर आरोप लगाया कि वे रोजगार गारंटी में कार्य करने वालों के साथ भेदभाव कर रहे है, तथा पूर्व रोजगार सहायक भीष्मनारायन को ग्राम पंचायत के बिना सहमति हटाया गया है। जिस पर इंजीनियर देवेंद्र भुआर्य ने कहा कि वे पूरा एरिया की नपाई के आधार पर एक साथ मूल्यांकन बनाये है, उसी के एवज में हितग्राहियों का राशि बना है। जिस पर ग्रामीणों ने प्रश्न किया कि डौंडी ब्लाक के कितने ग्राम पंचायतों में रोजगार गारंटी का पैसा इस तरह कटकर खाते में आया है। जिस पर कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि आपके ग्राम में अमृत सरोवर व मैदान समतलीकरण कार्य के लिए क्रमशः 9. 27 तथा 18 लाख रुपये स्वीकृत है जिसका कार्य अभी पूर्ण नही हुआ है आपकी वाजिब मजदूरी कही नही जाएगी वह आप लोगो के खाते पर ही आएगी। जिसके लिए वे स्वयं कार्य मौका स्थल जाएंगे और निरीक्षण कर वस्तुस्तिथि की जानकारी लेंगे। करीब एक घंटे तक ग्रामीणों और कार्यक्रम अधिकारी वार्ता के मध्य कोई निराकरण ना होता देख जनपद पंचायत डौंडी के उपाध्यक्ष पुनीत सेन ने अहम भूमिका व सकारात्मक पहल करते हुए ग्रामीणों और कार्यक्रम अधिकारी संग इस बात पर एकरूपता लायी गयी कि गोदी सुधार तहत नरेगा कार्य की रोजी राशि सभी हितग्राहियों को मिले तथा विवादित रोजगार सहायक और इंजीनियर को ग्राम कार्य से हटाकर किसी और को पदस्थ किया जाएगा। जिसके लिए नए जनपद सीईओ से विचार विमर्श कर इसी शनिवार को कार्यक्रम अधिकारी ग्राम खल्लारी पहुँच इसका समाधान करेंगे, इस बात से सहमति बनने पर ग्रामीणों द्वारा जनपद घेराव समाप्त किया गया।

Related Post