Child dies due to lightning strike: छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले की सरहद पर स्थित इंद्रावती नदी पार बिजली गिरने से एक 12 साल के बच्चे की मौत हो गई है, जबकि 2 बच्चियां घायल हैं। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि ते तीनों गाय चराने जंगल गए थे, इसी दौरान अचानक बारिश हुई और बिजली गिर गई। मामला बांगापाल थाना क्षेत्र का है।
Read Also- छत्तीसगढ़ से 20 अक्टूबर तक विदा होगा मानसून, बदलेगी हवा की दिशा, फिर पड़ेगी ठंड
Child dies due to lightning strike: जानकारी के मुताबिक, इंद्रावती नदी के पार बसे नक्सल प्रभावित इलाका कौरगांव में हादसा हुआ है। इस गांव के रहने वाले 3 बच्चे सागर (12), कुमारी कांटे (16) और कुमारी पिडे (10) गाय चराने जंगल गए थे। वहीं अचानक मौसम बदला। तेज झमाझम बारिश हुई। वहीं बारिश से बचने के लिए तीनों बच्चे पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए। जिसके बाद अचानक पेड़ पर बिजली गिर गई।
Child dies due to lightning strike: जिसकी चपेट में तीनों बच्चे आ गए। सागर की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य दोनों बच्चियां घायल हो गईं। वहीं उसी इलाके में गांव के कुछ और ग्रामीण भी मौजूद थे। बिजली गिरते ही वे लोग भी मौके पर पहुंच गए। दोनों घायल बच्चियों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज जारी है। इस मामले की जानकारी प्रशासन और पुलिस को भी दी गई है।