General meeting of Raipur Municipal Corporation: रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा आज सुबह 11 बजे से नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन में होगी। यह निगम की आखिरी सामान्य सभा है। इसके बाद निगम की चुनावी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसलिए यह सभा काफी हंगामेदार होने की संभावना जताई जा रही है। सामान्य सभा में आने वाले पार्षदों के लिए रेड कारपेट बिछाया गया है।
सबसे ज्यादा बहस एसी बस स्टॉप और मशीन से रोड की सफाई को लेकर होगा। इसके अलावा नरैया तालाब सौंदर्यीकरण अटकने को लेकर भी विपक्ष ने MIC को घेरने की तैयारी की है। सभा के साथ आज सभी पार्षदों का ग्रुप फ़ोटो सेशन भी किया जाएगा।
Read Also- SECL खदान में हुई एक और बड़ी घटना, बारूद से भरा वाहन हुआ हादसे का शिकार, एक की मौत, कई लोग घायल
प्रश्न काल में हंगामे के आसार
पहला घंटा प्रश्नकाल का रहेगा। इसमें 15 पार्षदों ने 30 सवाल लगाए हैं। प्रश्नकाल के बाद नामकरण और जाति प्रमाण-पत्र के एजेंडों पर चर्चा होगी। विपक्ष के पार्षद सभा के एजेंडों को लेकर महापौर और उनकी परिषद को घेरने की तैयारी कर रहे हैं। सभा में 31 एजेंडों पर चर्चा होगी। इनमें से ज्यादातर एजेंडे जाति प्रमाण-पत्र और नामकरण के हैं। इन पर ज्यादा बहस होने की संभावना नहीं है। एजेंडे में कुछ ऐसे प्रस्ताव रखे गए हैं, जिन पर जमकर पक्ष-विपक्ष में जमकर बहस होने की संभावना है।
लाइट मेट्रो ट्रेन भी बड़ा मुद्दा
General meeting of Raipur Municipal Corporation: बीजेपी पार्षद मृत्युंजय दुबे ने कहा कि उन्होंने महापौर के मॉस्को दौरे और मॉस्को सरकार के साथ महापौर एजाज ढेबर ने MoU किया है ऐसा दावा उन्होंने किया है । इस विषय पर लाइट मेट्रो ट्रेन के सम्बन्ध में प्रश्न पूछा था, लेकिन प्रश्न को महापौर ने (निरस्त) कर दिया है। मृत्युंजय दुबे ने कहा कि प्रश्न को क्यों निरस्त किया गया। इस संबंध में वे सभापति से सवाल पूछेंगे। वहीं सामान्य सभा मे सदन में महापौर और मॉस्को सरकार से उनके क्या अनुबंध हुए इस पर जवाब मांगा जाएगा।
Read Also- टैक्स संबंधी नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, बांडों पर टीडीएस बढ़ा, किराए और बीमा में राहत, जानें डिटेल
रोड स्वीपिंग पर लंबी चर्चा
सामान्य सभा में शहर के सड़कों की सफाई का दायरा बढ़ ने को लेकर प्रस्ताव लाया जा रहा है। नगर निगम ने साढ़े तीन साल पहले ग्लोबल गूज कंपनी को शहर की 85 किमी सड़क की सफाई का ठेका दिया है। 47 करोड़ में चार साल तक कंपनी को सड़कों की सफाई करनी है। अभी चार मशीनों से सड़कों की सफाई हो रही है। नगर निगम अब 66 किमी सड़कों की सफाई का काम कंपनी को देने की तैयारी कर रहा है।
नरैया तालाब पर फिर खर्च की तैयारी
सामान्य सभा में करीब साढ़े 9 करोड़ रुपए के नरैया तालाब सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव भी प्रशासकीय स्वीकृति के लिए लाया जा रहा है। इस तालाब में सौंदर्यीकरण को लेकर पिछले दो दशक में काफी खर्च हो चुके हैं। सामने और पीछे के तालाब की स्थिति दयनीय है। पिछली सरकार में भी इस पर खर्च हुए थे। फिस के अब खर्च करने की तैयारी है। इस विषय पर भी चर्चा होगी।
Read Also- छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर स्थानीय अवकाश की घोषणा, जारी हुआ आदेश
आखिरी के 10 एजेंडे हैं खास
General meeting of Raipur Municipal Corporation: प्रश्नकाल के बाद एजेंडों पर शुरू हुई चर्चा में अंतिम 10 एजेंडों को ही खास माना जा रहा है। शुरुआत के लगभग 15 एजेंडे चौक-चौराहों के नामकरण और जाति प्रमाण पत्र को लेकर हैं। पिछली सामान्य सभा की स्थिति को देखते हुए महापौर ढेबर ने संबंधित विभाग के MIC मेंबर्स को इसकी पूरी तैयारी करके आने कहा है।
वहीं दूसरी ओर भाजपा पार्षदों ने पूरी तैयारी कर ली है, आज की साधारण सभा में भाजपा पार्षद कांग्रेस महापौर से सड़क, बिजली, पानी और नगर निगम में हो रही अनियमितताओं जैसे तमाम मुद्दों पर सदन में जवाब मांगेंगे।