बैंक कर्मचारियों ने गबन किए ग्राहकों के लोन की किश्त, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Janjgir-Champa News
Janjgir-Champa News

Janjgir-Champa News:  जांजगीर-चांपा जिले में लोन के किस्त के लाखों रुपए का गबन करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 754/24 धारा 409,34 भादवि के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया गया है।

Read Also-  छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग के नए अध्यक्ष बने नेहरू लाल निषाद, राज्य महिला आयोग में हुई 5 सदस्यों की नियुक्ति

Janjgir-Champa News:  जानकारी के अनुसार, स्पंदन इसफुर्ती फाइनेंस लिमिटेड जांजगीर के मैनेजर नीरूपति बंजारा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी की, इसफुर्ती फाइनेंस बैंक में पूर्व में कार्यरत कर्मचारी ने बैंक के ग्राहकों के लोन की किस्त की राशि कुल 2,74,240/ रू को बैंक में जमा ना कर खुद गबन कर लिया है। जिसके बाद माननीय न्यायालय के आदेश पर आरोपीयों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना की गई।

Read Also-  छग पुलिस विभाग में पड़े पैमाने पर प्रमोशन, 18 डीएसपी बने ASP, जारी हुआ आदेश

Janjgir-Champa News:  इस दौरान आरोपी जितेंद्र कुमार पटेल औऱ आशीष चौहान को दिनांक 03.10.2024 को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें दोनों आरोपियों ने जुर्म स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया है। वहीं तीसरे आरोपी सूरज चौहान को पतासाजी कर 4 अक्टूबर को भी दबोचा और गिरफ्तार कर मामले में पूछताछ की गई। जुर्म स्वीकार किए जाने पर उसे भी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा दिया गया है।

आरोपियों की पहचान

  • जितेंद्र कुमार पटेल, उम्र 29 वर्ष, निवासी- सेमरिया, थाना- लवन, जिला- बलोदा बाजार
  • आशीष कुमार चौहान, उम्र 29 वर्ष, निवासी- कुटेला, थाना- सारंगढ़, जिला- सारंगढ़
  • सूरज चौहान, उम्र 28 वर्ष, निवासी- लोहरिन डीपा, थाना- सरायपाली, जिला- महासमुंद

Related Post