छत्तीसगढ़ में 4 सीनियर IPS बदले गए प्रभार, ADG काबरा, IG छाबड़ा को मिली नई जिम्मेदारी

CG Latest News
CG Latest News

Chhattisgarh IPS Transfer News: छत्तीसगढ़ के 4 सीनियर IPS अफसरों के प्रभार में बदलाव हुए हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दीपांशु काबरा प्रशिक्षण और अजाक (आदिम जाति कल्याण) की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं IG डॉ. आनंद छाबड़ा पुलिस प्रशिक्षण के IG में अपनी सेवाएं देंगे। इसके अलावा IG ध्रुव गुप्ता और DIG अरविंद कुजूर शामिल है। वहीं IPS ध्रुव गुप्ता को पुलिस महानिरीक्षक CCTNS/SCRB पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर भेजा गया है।

इसे भी पढ़ें-  शराब प्रेमियों के लिए खुशखबरी: रायपुर एयरपोर्ट पर यात्री छलका सकेंगे जाम, जल्द खुलेगा बार 

Chhattisgarh IPS Transfer News:  इसके साथ ही IPS अरविंद कुजूर को पुलिस महानिरीक्षक CAF पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गृह विभाग ने आदेश जारी किया है।

देखिए आदेश-

Related Post