नक्सलियों ने जनअदालत लगा ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, इलाके में फैली दहशत

Bijapur News
Bijapur News

Bijapur News: छत्तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित बीजापुर जिले के जांगला थाना क्षेत्र के माटवाड़ा और जांगला के घने जंगलों में नक्सलियों ने एक बार फिर से आतंक मचाया है। नक्सलियों ने जनअदालत में मुखबिरी के आरोप में एक ग्रामीण युवक की निर्मम हत्या कर दी। मृतक की पहचान माड़वी दुलारु के रूप में हुई है, जो ग्राम पोटेनार का निवासी था।

इसे भी पढ़ें-  छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 25 ट्रेनें कैंसिल, 16 से 20 नवंबर तक नहीं चलेंगी ये गाड़ियां 

जनअदालत में सुनाया मौत का फरमान
Bijapur News:  मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने ग्राम पोटेनार के जंगल में सोमवार को जनअदालत लगाई थी। इस जन अदालत में माड़वी दुलारु पर मुखबिरी का आरोप लगाया गया था। बिना किसी सुनवाई या बचाव का मौका दिए, नक्सलियों ने उसे सजा-ए-मौत का फरमान सुना दिया और उसकी हत्या कर दी।

इसे भी पढ़ें-  नया सवेरा जनकल्याण समिति करेगी रायपुर में दिव्यांगों और निर्धनों का सामूहिक विवाह और अलंकरण सम्मान समारोह

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। जांगला थाना के टीआई ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मुखबिरी के आरोप में एक ग्रामीण की हत्या की सूचना मिली है। हालांकि, अभी तक इस मामले पर कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। पुलिस टीम को घटनास्थल की जानकारी जुटाने के लिए रवाना किया गया है।

इसे भी पढ़ें-  रायपुर मेडिकल कॉलेज में रैगिंग, सीनियर्स ने छात्रों को पीटा, सिर मुंडवाए… लड़कियों की मांगी फोटो

नक्सलियों की गतिविधियों पर पुलिस सतर्क
Bijapur News:  माटवाड़ा और जांगला के अंदरूनी क्षेत्रों में नक्सलियों की इस प्रकार की गतिविधियां लगातार बढ़ रही है। घटना के बाद से सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं। जांगला थाना की पुलिस ने कहा कि नक्सलियों द्वारा कहां जनअदालत लगाई गई थी और हत्या किस जगह की गई, इसका पता लगाया जा रहा है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *