सड़क किनारे झाड़ियों में अज्ञात शख्स की लाश मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Raigarh Latest News
Raigarh Latest News

Raigarh Latest News: रायगढ़ जिले में सड़क किनारे झाडियों में बुधवार को एक व्यक्ति की लाश मिली है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए मामले को जांच में ले लिया है। उक्त घटना तमनार थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मिलूपारा कोंडकेल मार्ग पर बुधवार की सुबह सड़क किनारे झाड़ियों में एक व्यक्ति की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

इसे भी पढ़ें-  रायपुर मेडिकल कॉलेज में रैगिंग, MBBS सेकंड ईयर के पांच छात्र निलंबित

Raigarh Latest News: मृतक के शव के पास एक बाइक भी मिली है। मृतक युवक की शिनाख्त मदन सुंदर राठिया 35 साल निवासी हिंजर के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक आसपास स्थित किसी कंपनी में काम करता था।

इसे भी पढ़ें-  रायपुर मेडिकल कॉलेज के बाद अब AIIMS में रैगिंग का मामला आया सामने, कमेटी को सौपी गई जाँच

Raigarh Latest News:  आसपास के ग्रामीणों का कहना था कि हिंडालको ऑफिस की ओर जाने वाली सड़क से पहले टर्निंग में यह घटना घटित हुई है। यह हादसा है या किसी के द्वारा हत्या कर शव यहां फेंका गया यह तो पीएम रिपोर्ट के बाद ही संभव हो सकेगा। फिलहाल पीएम रिपोर्ट का इंतजार है।

Related Post