रायपुर(संचार टुडे)। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने शराब घोटाले में प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) के सोमवार को जारी तीसरे प्रेस नोट पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार उजागर हो रहे भ्रष्टाचार पर पर्दा डाल रहे है। ईडी के प्रेस नोट में 28 करोड़ की ज्वेलरी और 53 करोड़ की अवैध तरीके से ज्वाइंट वेंचर बनाकर जमीन की खरीदी जैसे बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं, मगर मुख्यमंत्री श्री बघेल अब तक इन मामलों पर न तो जांच की हिम्मत दिखा रहे है और न ही इन अधिकारियों और कारोबारियों से अपने संबंध का खुलासा कर रहा है। उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री का इन लोगों से सीधे कोई संबंध नहीं है,तो मुख्यमंत्री को तत्काल इन आरोपियों का बचाव करना बंद करना चाहिए। श्री कौशिक ने यह भी आरोप लगाया कि शराब घोटाला तो एक बानगी है,इसके पहले कोयला घोटाला,खनिज घोटाला, रेत घोटाला, यूनिपोल घोटाला, जमीन घोटाला, चावल घोटाला, परिवहन घोटाला अब तो पीएससी के नतीजे में भी घोटाले की दुर्गंध पूरे छत्तीसगढ़ में फैल चुकी है। श्री कौशिक ने कहा कि आखिर कब तक मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ में संगठित रूप से हो रहे भ्रष्टाचार की पर्दा डालेंगे?