CG Crime News: पैसा लूटने के इरादे से फर्जी तरीके से शादी कर ससुराल आई दुल्हन मौका देखकर उपहार में मिले सोने-चांदी के जेवरात लेकर रफू चक्कर हो गई। भंवरपुर पुलिस ने ठगों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इसे भी पढ़ें- नाबालिग छात्रा से गैंगरेप, हाथ-पैर बांधकर दो नाबालिगों ने वारदात को दिया अंजाम, आरोपी गिरफ्तार
जोगीडीपा निवासी हेमकुमार चौधरी ने इसकी शिकायत की थी। पुलिस के मुताबिक एक युवती व उसके साथियों ने लूटने की नियत से एक साजिश रखी। साजिश के तहत आरोपियों ने 25 फरवरी को राधा स्वामी मंदिर सुहेला (ओडिशा) में प्रार्थी एवं ममता पटेल की फर्जी शादी कराई। शादी कराने के एवज में प्रार्थी से तीन लाख रुपए लिए गए। शादी के बाद आरोपिया ममता पटेल नाम की दुल्हन बनकर प्रार्थी के घर आई।
इसे भी पढ़ें- दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक से टकराई एंबुलेंस, 2 की मौत… छह घायल
CG Crime News: 27 फरवरी को उपहार स्वरूप मिले सोने के लॉकेट, चांदी का मंगलसूत्र, चांदी की पायल, एक मोबाइल लेकर भाग गई। भंवरपुर पुलिस ने ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कई जगहों पर छापेमारी की। मास्टर माइंड आरोपी गुप्ता उर्फ राकेश पिता अनामा सुनानी निवासी ग्राम डुगरीगुड़ा थाना बेलपाड़ा जिला बलांगिर और दुल्हन ममता सराफ उर्फ ममता पटेल (छद्म) पिता पूर्णा बाघ (30) निवासी डोंगरीगुड़ा जिला बलांगिर (ओडिशा) खपराकोल बलांगीर नक्सल प्रभावित इलाके में छिपे हुए थे। पुलिस ने आरोपियों को धरदबोचा। आरोपियों के पुराने रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- Indigo फ्लाइट में बम की सूचना मिलने से मचा हडकंप, रायपुर एअरपोर्ट में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसी
आरोपियों से गहने जब्त
CG Crime News: पुलिस ने आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर भंवरपुर चौकी लाया। पूछताछ में आरोपी गुप्ता सुनानी उर्फ राकेश से मोबाइल फोन एवं ममता बाघ उर्फ ममता पटेल से पहने हुए सोने एवं चांदी के गहनों को जब्त किया गया। इसके अलावा दो और आरोपी सुदामा पिता बरत राम पटेल (60) निवासी ग्राम बड़ेगोटला थाना सारंगढ़ जिला सारगढ़ व गोरखनाथ पिता उदराज दास (40) निवासी ग्राम झिलापाली जिला झारसुकड़ा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था।