CG Latest News: सक्ती शहर के नजदीक ग्राम सकरेलीकलां में कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीवाली के पावन पर्व पर विशाल भंडारा एवं वन भोज का आयोजन किया गया। विगत कई वर्षों से सकरेली कला में कार्तिक पूर्णिमा पर ग्राम के निकट नदी के किनारे वन भोज आयोजित किया जाता है।
Read Also- सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, 5 नक्सली ढेर…
CG Latest News: ग्राम के पास ही नदी के किनारे समाज सेवी रोशन लाल पटेल सेवा निवृत्त वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के द्वारा शिव मंदिर निर्माण कराया गया है, जहां पर प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दीवाली के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। ग्राम के ही नागरिक काफी संख्या में उपस्थित होकर देव पूजन करते हैं, खीर, पुड़ी, फल मिष्ठान चढ़ावा करते हैं, एवं भोग प्रसाद वितरण किया जाता है, व सामूहिक भोज का आयोजन किया जाता है।
Read Also- दिल्ली में घुटने लगा है दम, जहरीली हवा में सांस लेना हुआ मुश्किल, जानें कहां कितना है AQI
CG Latest News: इस अवसर पर समाज सेवी रोशन लाल पटेल ने बताया कि विगत कई वर्षों में यह आयोजन निरंतर जारी है। ग्राम से काफी संख्या में लोग सामूहिक भोजन में शामिल होकर होते हैं। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच डमरू धर साहू, यशवंत साहू, बिसाहू राम, बाबू लाल, गंगा राम पटेल सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।