बिलासपुर में कई थानेदारों का हुआ तबादला, प्रदीप आर्य को भेजा गया बस्तर, सकरी टीआई लाइन अटैच, SP ने कहा- पुलिसिंग में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

Chhattisgarh Transfer News
Chhattisgarh Transfer News

Chhattisgarh Transfer News: पुलिस मुख्यालय ने चार निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी किया है। इसमें बिलासपुर के थानेदार प्रदीप आर्या को बस्तर भेजा गया है। वहीं, जिला स्तर पर एसपी रजनेश सिंह ने भी ट्रांसफर आदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने सकरी टीआई दामोदर मिश्रा को लाइन अटैच कर दिया है। एसपी रजनेश सिंह ने कहा कि, पुलिसिंग में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्हें थानेदार नहीं उनके काम से मतलब है।

Read Also-  लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर मुनव्वर फारूकी और श्रद्धा हत्याकांड का आरोपी आफताब पूनावाला, बढ़ाई गई सुरक्षा

पुलिस स्थापना बोर्ड की अनुशंसा पर डीजीपी अशोक जुनेजा ने प्रशासनिक व्यवस्था के तहत जिन चार थानेदारों का लिस्ट जारी किया है, उनमें बिलासपुर से प्रदीप आर्या, मुंगेली के तेजनाथ सिंह को सरगुजा, मीना माहिलकर को बालोद से दुर्ग और सुरेंद्र बघेल को जांजगीर-चांपा से कोंडागांव जिला भेजा गया है।

Read Also-  स्कूल नहीं, पैसा जतन योजना: 78 स्कूलों में घटिया निर्माण, भुगतान पूरा, जांच में छतों का प्लास्टर गिरना, पानी का रिसाव जैसे दोष मिले, ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई

एसपी ने सकरी टीआई को किया लाइन अटैच
Chhattisgarh Transfer News: इधर, एसपी पुलिसिंग में कसावट लाने के लिए एसपी रजनेश सिंह ने चार निरीक्षक समेत 10 पुलिस अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश के तहत पुलिसिंग में लापरवाही बरतने पर सकरी टीआई दामोदर मिश्रा को लाइन अटैच किया गया है। उनकी जगह चकरभाठा रविंद्र अनंत को सकरी भेजा गया है। जबकि, चकरभाठा थाने का प्रभार एसआई और पचपेड़ी थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुर्रे को दिया गया है।


पचपेड़ी और बेलगहना प्रभारी भी बदले
Chhattisgarh Transfer News: जारी आदेश के अनुसार निरीक्षक युगल किशोर नाग को अजाक थाने से यातायात, अवनीश पासवान को पुलिस लाइन से अजाक, एसआई भावेश शेन्डे को मल्हार चौकी से बेलगहना, ओंकारधर दीवान को बेलगहना से मल्हार चौकी भेजा गया है।

Read Also-  नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म, साथी ने वीडियो बनाकर तीसरे दोस्त को भेजा, तीनों पहुंचे जेल

वहीं, तारबाहर थाने के एसआई श्रवण टंडन को बेहतर काम करने के लिए इनाम के तौर पर पचपेड़ी थाने की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह एएसआई दीपक तिवारी पुलिस लाइन से यातायात थाने में पदस्थ किया गया है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *