धान की कटाई के दौरान थ्रेशर की चपेट में आने से महिला की मौत, परिजनों में पसरा मातम

Kawardha News
Kawardha News

Kawardha News: कवर्धा में आज थ्रेशर से धान की कटाई के दौरान चपेट में आने से सुनैना चन्द्रवंशी पति चितरंजन चन्द्रवंशी उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम नेऊरगांव कला की मौत हो गई। काम के दौरान महिला थ्रेशर में फंस गई। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मामला बोड़ला थाना क्षेत्र का है।

Read Also-  पत्नी ने शराब के लिए नहीं दिए 500 रूपए… नाराज पति चढ़ गया हाई टेंशन टावर में… घंटों चला ड्रामा, देखें वीडियो 

Kawardha News:  हादसे के बाद घायल महिला को बोड़ला के सरकारी अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। दरअसल वर्तमान में कबीरधाम जिले के सभी केन्द्रों में धान की खरीदी हो रही है। किसानों द्वारा धान को केन्द्रों में बेचा जा रहा है।

Related Post