रायपुर के कारोबारी से ठगी, राजस्थान से 5 आरोपी गिरफ्तार

fraud Case
fraud Case

fraud Case: रायपुर के एक कारोबारी से दिल्ली में 5 लाख रुपए की ठगी हो गई है। कारोबारी के पास एक वॉट्सऐप कॉल आया जिसमें उसके दोस्त की फोटो लगी हुई थी। कॉलर ने दिल्ली में जरूरी काम के बहाने मदद के लिए 5 लाख रुपए मांगे, तो कारोबारी ने चांदनी चौक के पास एक परिचित को बोलकर कॉलर को कैश दिलवा दिए। बाद में जब दोस्त से पैसे वापस मांगे तब पूरे मामले का खुलासा हुआ।

Read Also-   बिलासपुर में कई थानेदारों का हुआ तबादला, प्रदीप आर्य को भेजा गया बस्तर, सकरी टीआई लाइन अटैच, SP ने कहा- पुलिसिंग में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

fraud Case:  इस मामले में पुलिस ने राजस्थान के अलग-अलग जिलों से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो आरोपी पहले भी ठगी के मामले में दिल्ली की जेल में बंद रह चुके हैं। सिविल लाइन थाने में सन्नी जुमनानी ने शिकायत दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को बताया कि, वो सोलर पैनल का काम करता है। पुनीत पारवानी उसके भाई बंटी का दोस्त है। 8 नवंबर को बंटी के मोबाइल नंबर पर वॉट्सऐप कॉल आया। कॉल में पुनीत परवानी की डीपी लगी हुई थी। कॉलर ने खुद को पुनीत परवानी बताते हुए दिल्ली में जरूरी काम के लिए 5 लाख रुपए मांगे।

Read Also-  धान की कटाई के दौरान थ्रेशर की चपेट में आने से महिला की मौत, परिजनों में पसरा मातम

दोस्त से दिलवाए रुपए
fraud Case:  इसके बाद सनी ने अपने एक दिल्ली के दोस्त से संपर्क कर 5 लाख रुपए पुनीत को देने की बात कही। सनी के दोस्त ने चांदनी चौक के पास 5 लाख रुपए नगद एक व्यक्ति को दे दिया। दो-तीन दिनों बाद जब सनी ने पुनीत से पैसे वापस मांगे तो पुनीत ने कहा कि, उसे कोई भी पैसे नहीं मिले हैं। इसके बाद धोखाधड़ी का खुलासा हुआ। किसी ने फेक डीपी लगाकर पैसे वसूल कर लिए।

Read Also-  चोरी का अजीबोगरीब मामला आया सामने… घर में रखें थे 1.61 करोड़ रूपए, 62 लाख ही ले गया चोर….

तकनीकी जांच में फंसे आरोपी
इस मामले में जांच करते हुए एंटी क्राइम यूनिट की टीम को राजस्थान रवाना किया गया। जिस नंबर से फोन आया था पुलिस ने तकनीकी जांच करते हुए सुरेश पुरोहित और वैभव जैन को पकड़ा। इन दो आरोपियों ने खानू खान, स्वरूप सिंह और हैदर के साथ मिलकर ठगी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से 20 लाख रुपए नगद और 8 मोबाइल फोन जब्त किया है। इनमें से सुरेश और स्वरूप दिल्ली की जेल में ठगी के मामले में अरेस्ट हो चुके हैं।

Related Post